छिन्दवाड़ा : कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश के किसानों को एक वोट बैंक की तरह उपयोग कर रही. प्रत्येक चुनाव से पहले किसानों के लिए अनेकों लोकलुभावन घोषणाएं करती है, उन्हें कभी पूरा नहीं करती. खेती को लाभ का धंधा बनाने की घोषणा करने वाली भाजपा सरकार में किसान आर्थिक रूप से टूट रहा और साल दर साल कर्ज के बोझ में लगातार दब रहा.
भाजपा को किसानों की चिंता नहीं : कांग्रेस
कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बाद भी किसानों के हित में भाजपा ने कोई कदम नहीं उठाए. अतिवर्षा से जिले में बर्बाद हुई फसलों का अभी तक सर्वे प्रारंभ नहीं होना भाजपा सरकार की उदासीनता व किसान विरोधी नीतियों को उजागर कर रहा है.
20 सितंबर को किसान न्याय यात्रा निकालेंगे नाथ
किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर कांग्रेस 20 सितंबर को किसान न्याय यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा की तैयारियों को लेकर राजीव कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस की बैठक हुई. इस यात्रा को पूर्व सीएम कमलनाथ दशहरा मैदान से हरी झंडी दिखाएंगे. इस यात्रा के माध्यम से सोयाबीन की फसल को इसी सीजन से 6 हजार रु प्रति क्विंटल के दाम से खरीदने, यूरिया की कालाबाजारी रोकने, मंडी की व्यवस्था में सुधार, किसानों के लिए वेयरहाउस, पर्याप्त मात्रा में डी.ए.पी. की उपलब्धता आदि की मांग की जाएगी.