दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में विकास का ब्लू प्रिंट तैयार करेंगी कमलजीत सहरावत, बोलीं- विधानसभा चुनाव में भी बनेगी भाजपा की सरकार - Delhi Lok Sabha Election Results 2024 - DELHI LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली से भाजपा की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार महाबल मिश्रा को 1 लाख 99 हजार 13 वोटों के अतंर से हराया है. जीत के बाद कमलजीत सहरावत ने कहा कि वो दिल्ली में विकास का ब्लू प्रिंट तैयार करेंगी.

दिल्ली में विकास का ब्लू प्रिंट तैयार करेंगी कमलजीत सहरावत
दिल्ली में विकास का ब्लू प्रिंट तैयार करेंगी कमलजीत सहरावत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 5, 2024, 5:31 PM IST

दिल्ली में विकास का ब्लू प्रिंट तैयार करेंगी कमलजीत सहरावत (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से विजेता कमजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी और मोदी पर विश्वास जताया है. चुनाव प्रचार के दौरान जो वादे जनता से किए उसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बने इसके लिए योजना बद्ध तरीके से जनता के बीच प्रचार प्रसार करेंगी.

10 साल के काम पर जनता ने जताया विश्वासःकमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली की जनता ने न सिर्फ पश्चिमी दिल्ली की सीट पर भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया बल्कि सभी सातों सीटों पर जीत दिलाई. पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली व पूरे देश में जो काम हुए हैं. ये सब जीत के आधार हैं. पार्टी के संकल्प पत्र में राजधानी के लिए अलग से काम करने की योजना थी. इस पर जनता ने अपना विश्वास जताया है.

पश्चिमी दिल्ली में इन कामों को दी जाएगी प्राथमिकताःपश्चिमी दिल्ली इलाका भौगोलिक दृष्टि से बहुत बड़ा है. कमलजीत ने कहा कि गांव और अवैध कॉलोनियों में काम करने की बहुत जरूरत है. मॉडल पार्क, स्पोर्ट कांप्लेक्स, कम्यूनिटी हाल आदि बनाने की बहुत जरूरत है. ग्राम सभा और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जो जमीनें खाली हैं. उन पर ये काम ब्लू प्रिंट तैयार कर किया जाएगा. साथ ही मेट्रो लाइन का विस्तार का काम शुरू कराया जाएगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डीडीए के जो काम हुए हैं. उन कामों को और आगे बढ़ाया जाएगा. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री की महिला, गरीब, युवा, मजदूर, किसान आदि के लिए जो योजनाएं हैं उन्हें जमीन पर लाने का काम किया जाएगा.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैःदिल्ली में केजरीवाल ने महिला मतदाताओं को साधने के लिए एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था. यह योजना महिलाओं को कितना आकर्षित कर पाई, इस पर कमलजीत सहरावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ही कहा था कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है. केजरीवाल का एक हजार रुपये देने का वादा झूठा था. महिलाओं को पता था कि प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वह सच कह रहे हैं. महिला शक्ति ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया.

इस तरह दिल्ली में सरकार बनाएगी बीजेपीःकमलजीत सहरावत ने कहा कि केजरीवाल ने पिछले 10 साल में जो वादे किए वह पूरे नहीं कर पाए. वह खुद भ्रष्टाचारी निकले. सुरक्षा लेने में उन्होंने कमाल कर दिया. उन्होंने घर को शीश महल बना दिया. शराब नीति में दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया. महिलाओं को अपमान किया. ये सब बातें हें, जिन्हें लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता हमें वोट देगी और विधानसभा चुनाव जीतकर दिल्ली में अपनी सरकार बनाएंगे.

दिल्ली में सबसे अधिक मतों से जीती कमलजीत सहरावतः लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली में भाजपा की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की है. कमलजीत को मुकाबला देने के लिए मैदान में इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा थे. कमलजीत ने 1 लाख 99 हजार 13 वोट से जीत दर्ज की. दिल्ली में सातों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details