भोपाल।मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिली है. अपना गढ़ छिंदवाड़ा गंवाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने इस भेंट को सामान्य बताया. कमलनाथ ने कहा "बैठक में मध्यप्रदेश और देश की राजनीतिक स्थितियों को लेकर चर्चा की गई. देश में क्या हो रहा है और क्या होना चाहिए, इस पर बात हुई है. कमलनाथ ने कहा ये देखना होगा कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार आगे क्या करते हैं."
मध्यप्रदेश में हुआ धन बल सत्ता बल का दुरुपयोग
सोनिया गांधी से मिलने के बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान आरोप लगाया"लोकसभा के चुनाव में मध्यप्रदेश में जमकर प्रशासन और पैसे का दुरुपयोग किया गया है. प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने पानी तरह पैसा बहाया. इसी दम पर जनता को अपनी ओर खींचा."एनडीए गठबंधन को लेकर कमलनाथ ने कहा "मैं नीतीश कुमार या चंद्रबाबू नायडू से बात नहीं करूंगा. लेकिन यह तय है कि नीतीश और चंद्रबाबू शांत नहीं बैठेंगे, क्योंकि ये एनडीए सरकार है, मोदी सरकार नहीं. इसमें सभी की हिस्सेदारी तय होगी."
ALSO READ : |