गढ़वा:गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोमवार को गढ़वा के मेराल और चिनियां के हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा और हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
1 लाख 36 हजार करोड़ केंद्र के पास बकाया
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा ने राज्य में 20 वर्षों तक शासन किया, लेकिन उनका सीधा मकसद झारखंड की खनिज-संपदा को लूटना था. उन्होंने कहा कि झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास बकाया है. जिसे केंद्र सरकार वापस नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई के लिए भी भाजपा की केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया.
गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित करतीं कल्पना सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत) षड्यंत्र रचकर हेमंत को भेजा था जेल
कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन को केंद्र की एजेंसियों के द्वारा जेल में डाला गया था. यह उनका बहुत बड़ा षड्यंत्र था. उन्हें कोर्ट द्वारा बरी किया है. उन्होंने जेल से बाहर निकलने के बाद सबसे पहले यहां की महिलाओं और बच्चियों के लिए मंईयां योजना की शुरुआत की. साथ ही हेमंत सरकार बिजली माफी योजना लेकर आई.
जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार
गढ़वा विधानसभा के रंका में जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने मौजूद लोगों से झामुमो प्रत्याशी के लिए मतदान करने की अपील की.
गढ़वा में कल्पना सोरेन का स्वागत करते नेता और कार्यकर्ता. (फोटो-ईटीवी भारत) गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि विधायक मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1000 करोड़ की योजनाओं का कार्य किया गया है. उन्होंने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि आने वाली 13 तारीख को यहां मतदान है. इसलिए आप सभी लोग उस दिन पहले मतदान करें, उसके बाद जलपान करें.
अबुआ सरकार राज्य की जनता के प्रति समर्पित
उन्होंने कहा कि झारखंड की अबुआ सरकार राज्य की जनता के लिए कार्य की है. यह सरकार युवाओं और किसानों के हित के लिए कार्य की है. हमारा मकसद सभी के जीवन में खुशहाली लाना है, लेकिन बीजेपी के लोग नहीं चाहते कि हम गरीबों का विकास करें. भाजपा हमेशा सत्ता से हमें हटाने के प्रयास में लगी रहती है.
गढ़वा में झामुमो की चुनावी सभा में लोगों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत) ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजे सीएम हेमंत, कहा- पांच साल तक आदिवासी के बेटे को सत्ता से बेदखल करने का इनका सपना हुआ चूर
Jharkhand Election 2024: रांची में सीएम हेमंत तो जमशेदपुर में कल्पना सोरेन का रोड शो, संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए मांगे वोट
Jharkhand Assembly Election 2024: कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा में किसे कहा बाहरी! पढ़ें पूरी खबर