लातेहारः मंईयां सम्मान यात्रा बुधवार को लातेहार पहुंची. इस यात्रा के दौरान लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रम में विधायक कल्पना सोरेन जम कर दहाड़ी. उन्होंने मइयां सम्मान योजना पर चर्चा करने के साथ-साथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को जेल भेजने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है.
दरअसल मंईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम के तहत झारखंड की मंत्री बेबी देवी और दीपिका सिंह पांडे के साथ विधायक कल्पना सोरेन भ्रमण पर निकली हैं. इसी क्रम में लातेहार में आयोजित कार्यक्रम को कल्पना सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड की बेटियों, बहनों और माता को सम्मान देने का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काम किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के विकास के लिए जो कार्य किया है वह अपने आप में मिसाल है. परंतु कुछ बहुरूपिए इस समय झारखंड का दौरा कर आप लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास में जो लोग बाधक हैं, उन लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में भेज कर झारखंड के विकास को बाधित करने का कार्य किया था. अब समय आ गया है कि ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाए.
मौके पर झारखंड की महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी, शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम और कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने भी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड में ऐसा माहौल तैयार किया है. जहां बेटियों को जन्म से लेकर बुढ़ापे तक किसी न किसी रूप से सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. मंत्रियों ने कहा कि यदि विरोधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत जेल नहीं भेजा होता तो आज झारखंड में कई अन्य विकास योजनाएं धरातल पर उतर चुकी होती. कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे.