झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांडेय की जीत जनता की जीत है, सर्टिफिकेट लेने के बाद कहा- सबको कल्पना का जोहार - Gandey assembly by election - GANDEY ASSEMBLY BY ELECTION

Kalpana Soren reaction. गांडेय में जीत के बाद कल्पना सोरेन ने कहा कि उन्होंने जो भी वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह जीत गांडेय की जनता की जीत है.

Gandey assembly by election
जीत के बाद प्रमाण पत्र के साथ कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 5, 2024, 7:52 AM IST

Updated : Jun 5, 2024, 7:57 AM IST

गिरिडीहः गांडेय उपचुनाव सीट पर कल्पना सोरेन ने जीत दर्ज की. इस दौरान वो काफी खुश दिखीं. गांडेय विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी ने कल्पना सोरेन को जीत का प्रमाण पत्र दिया. सर्टिफिकेट मिलने के बाद उन्होंने सबका आभार जताया.

जीतने के बाद पत्रकारों से बात करतीं कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

कल्पना सोरेन की राजनीति में विधिवत एंट्री हो गई. गांडेय विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी बीजेपी के दिलीप वर्मा को 26 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया. इस दौरान मंत्री हफिजुल हसन, राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे. इधर जीत के बाद झामुमो कार्यकर्त्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.

केवल तीन महीने पहले ही कल्पना सोरेन ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा था. इन तीन महीनों में उन्होंने शानदार राजनेता होने का परिचय दिया. उन्होंने खुद तो गांडेय विधानसभा से चुनाव लड़ा ही, साथ ही वो पार्टी की स्टार प्रचारक भी रहीं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गठबंधन प्रत्याशियों के लिए खूब प्रचार किया, जिसका नतीजा भी बेहतर दिखा. पिछली बार से ज्यादा सीट इंडिया गठबंधन इस बार लोकसभा चुनाव में लेकर आई.

वहीं जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद उन्होंने गांडेय की जनता के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि आशीर्वाद देने के लिए सबका आभार. कल्पना सोरेन ने गांडेय की जनता को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन पर भरोसा जताया. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड की जनता के प्रति आभार जताया कि उन्होंने जेएमएम और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को आशीर्वाद दिया. कल्पना सोरेन ने झारखंड से जीतने वाले सभी लोकसभा प्रत्याशियों को बधाई दी.

कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि यह गांडेय विधानसभा के जनता की जीत है. आदरणीय बाबा, मां और परिवार के प्यार और आशीर्वाद की जीत है. जेएमएम और इंडिया गठबंधन के साथियों के मेहनत की जीत है. गांडेय की जनता से जो भी वादा किया है, वो पूरा किया जाएगा. उन्होंने लिखा कि हेमंत है तो हिम्मत है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड की राजनीति में कल्पना सोरेन की हुई विधिवत इंट्री, तीन माह में साबित की अपनी योग्यता, गांड़ेय की जनता का मिला आशीर्वाद - Gandey by election result

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दर्ज की जीत, जनता को दिया धन्यवाद - Gandey assembly by election 2024

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने दर्ज की जीत, 27,149 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को दी शिकस्त - Gandey Assembly By election

Last Updated : Jun 5, 2024, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details