झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा धनकुबेरों की सरकार, झारखंड से विदाई का आ गया वक्त: कल्पना सोरेन - KALPANA SOREN PUBLIC MEETING

कल्पना सोरेन ने बगोदर के औंरा में सभा की. यहां उन्होंने झामुमो के पांच साल के काम को गिनाया और वोट देने की अपील की.

Kalpana Soren Public Meeting
लोगों को संबोधित करती कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 10:46 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने भाजपा को धनकुबेरों की हितैषी की संज्ञा दी है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि भाजपा से किसानों- मजदूरों का भला नहीं हो सकता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन किसान- मजदूरों और महिलाओं का हितैषी है. इसलिए इस चुनाव में भाजपा को राज्य से विदाई देने का समय आ गया है.

गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की सभा (ईटीवी भारत)

बगोदर के औंरा में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा को कल्पना सोरेन ने संबोधित किया. यहां उन्होंने बगोदर के इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह को एक बार फिर से जीत दिलाने की अपील लोगों से की. यहां उन्होंने कहा कि झारखंड का समुचित विकास हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हीं संभव है. ठीक उसी तरह बगोदर विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास विधायक विनोद कुमार सिंह से ही संभव है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने जब मंईयां सम्मान योजना को लागू किया तब भाजपा के पेट में दर्द होने लगा और मामले को कोर्ट में ले जाया गया. मगर खुशी की बात यह है कि कोर्ट ने मामले को खारिज कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार फिर से बनती है तब मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि फटाफट-फटाफट आने लगेगी.

लोगों का अभिवादन करती कल्पना सोरेन (Etv Bharat)

अलग राज्य का सपना भाजपा ने नहीं की पूरी: विनोद सिंह

झारखंड अलग राज्य निर्माण के बाद भाजपा ने लंबे समय तक झारखंड में शासन किया मगर लोगों ने जो सपने देखे थे वह पूरे नहीं हो पाए. सपने पूरे नहीं होने पर जनता ने भाजपा को नकार दिया और इंडिया गठबंधन को मौका दिया. इंडिया गठबंधन के नेतृत्व वाली हेमंत सरकार ने किसानों के कर्ज को माफ किया, बिजली बिल को माफ किया, 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही है. इतना ही नहीं मंईयां सम्मान योजना लाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने 5 वर्षों में किए विकास कार्यों को एक बार फिर से गिनाया.

कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता ने मौका दिया तब विकास का रफ्तार और तेज होगी. सभा को राज्य सभा सांसद सरफराज अहमद, बिहार के फुलवारी के भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास सहित इंडिया गठबंधन से जुड़े कांग्रेस और झामुमो के नेताओं ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: लिट्टीपाड़ा से झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में कल्पना सोरेन ने किया प्रचार, बीजेपी पर किया कड़ा प्रहार

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में कल्पना सोरेन ने इरफान अंसारी के पक्ष में मांगा वोट, बोलीं- एक ही नारा हेमंत सोरेन दोबारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details