झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान खूब बरसीं कल्पना सोरेन, पूछा- कौन हैं जिन्हें झारखंड में विकास नहीं दिखता है - Mainiya Samman Yatra - MAINIYA SAMMAN YATRA

Kalpana Soren in palamu. मंईयां सम्मान यात्रा पलामू के हैदरनगर पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कल्पना सोरेन समेत सभी ने कहा कि योजना के खिलाफ पीआईएल करने वालों को जनता जवाब देगी.

Kalpana Soren praised scheme during the Mainiya Samman Yatra in Palamu
लोगों संबोधित करती कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 7:23 PM IST

पलामू: मंईयां सम्मान यात्रा मंगलवार को मोहम्मदगंज होते हैदरनगर पहुंची. मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडे सिंह के साथ साथ झामुमो विधायक कल्पना सोरेन, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह यात्रा में शामिल थे. यात्रा के मोहम्मदगंज पहुंचते ही वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया.

बाइक से हजारों कार्यकर्ता, मंत्रियों व विधायक की अगवानी कर हैदरनगर उच्च विद्यालय पहुंचे. हैदरनगर पहुंचते ही बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने मंईयां सम्मान यात्रा का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर उच्च विद्यालय हैदर नगर मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि वह कौन लोग हैं, जिन्हें झारखंड में विकास नहीं दिखता है, ऐसे लोगों को सबक सीखा देना है.

पलामू में मंईयां सम्मान यात्रा (ईटीवी भारत)

मंईयां सम्मान यात्रा का नेतृत्व मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह व कल्पना सोरेन कर रही हैं. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि योजना किसी धर्म, जाति, व्यक्ति विशेष की नहीं होती है. मंईयां सम्मान योजना ने महिलाओं को मजबूत बनाया है. उन्होंने सभी से कहा कि वह सभी से अपील करती हैं कि वह अपना समर्थन लोहा लेने वाले आदिवासी सीएम को दें. उनकी सरकार अनवरत ऐसी योजना चलाएगी, जिससे झारखंड आगे भी खुशहाल होगा.

कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता इस बार तैयार है, राज्य को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना है. मंईयां योजना के खिलाफ पीआईएल दायर हुआ है. पीआईएल दायर करने वालों को मुहतोड़ जवाब जनता देगी. पीआईएल करवाने वाले दीदियों के विरोध में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने हेमंत है नारा लगाया तो लोगों ने हिम्मत है का नारा बुलंद किया. इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी ने भी विपक्ष को घेरा और कहा कि मंईयां सम्मान योजना ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के सभी नागरिकों के हित में कार्य कर रही है. राज्य की महिला, युवा, बुजुर्ग के साथ-साथ सभी के लिए सरकार काम कर रही है. कार्यक्रम में जेएमएम नेता विवेकानंद सिंह ने देवी माता की चुनरी और स्मृति चिन्ह देकर कल्पना सोरेन को सम्मानित किया. कार्यक्रम में डीडीसी शब्बीर अहमद, एसडीओ पियूष सिन्हा, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ विश्वप्रताप मालवा,अंचल पदाधिकारी विकास कुमार पांडेय उपस्थित रहे. यात्रा हैदर नगर के बाद हुसैनाबाद पहुंची. मंगलवार को ही यह यात्रा मेदिनीनगर में रात्रि चौपाल लगाएगी.

ये भी पढ़ेंः

गढ़वा से मंईयां सम्मान यात्रा शुरूः जिन्हें झारखंड का विकास नहीं सुहाता है उन्हें उखाड़ फेंकना है- कल्पना सोरेन - Maiya Samman Yatra

Last Updated : Sep 24, 2024, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details