रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जिसके लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. हालांकि, अभी तक जेएमएम, बीजेपी सहित कई पार्टियों की ओर से सीट शेयरिंग या उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच कल्पना सोरेन ने चुनाव और राज्य सरकार के काम को लेकर एक पोस्ट जारी किया है.
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और इस बार यह रण झारखंड और झारखंडीयत को बचाने का है. जहां एक ओर धनबल के सहारे सत्ता का सपना देखने वाले हैं तो दूसरी ओर हेमंत सरकार है, जो झारखंड के लोगों के अधिकार, सम्मान और भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. झारखंड वही राज्य है, जहां पिछली बार भी इनके विजय रथ को आप सभी ने मिलकर रोका था. इस बार भी हेमंत सरकार को आप सभी से भरपूर उम्मीद है.
महाराष्ट्र के तहत झारखंड में चुनाव उचित नहीं
कल्पना सोरेन ने चुनाव को लेकर कहा कि विडंबना देखिए चुनाव की घोषणा भी महाराष्ट्र को ध्यान में रखकर किया गया है. क्या झारखंड के लोगों की इनके नजर में कोई वजूद नहीं है. यह कहां से उचित है कि किसी चुनी हुई सरकार को समय से पहले ही चुनाव में जाने के लिए बाध्य किया जाए.ये लोग तो अबुआ सरकार को गठन के तुरंत बाद ही गिराने में लग गए थे. आपलोगों की ताकत से हेमंत सोरेन हमेशा लड़ते आए हैं. वह पिछड़ों के आरक्षण, गरीब आवास, सरना धर्म कोड, विधवा- वृद्ध-दिव्यांग पेंशन, अनुबंध कर्मियों के उचित मानदेय, महिलाओं के शिशु देखभाल अवकाश के लिए, सरकारी कर्मियों के पेंशन के लिए हमेशा से लड़ते आए हैं.