झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कल्पना सोरेन ने की माता महागौरी की पूजा, बजरंगबली का दर्शन कर मांगी मन्नत - Gandey by election - GANDEY BY ELECTION

Kalpana Soren in Gande. गांडेय उपचुनाव को लेकर कल्पना सोरेन लगातार गिरिडीह पहुंच रहीं हैं. अभी दो दिनों से गिरिडीह के दौरा पर हैं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्ता के साथ-साथ जनता से भी ले रहीं हैं.

Kalpana Soren in Gande
Kalpana Soren in Gande

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 5:35 PM IST

गिरिडीह में कल्पना सोरेन

गिरिडीह: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इन दिनों गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरा पर हैं. इस क्रम में मतदाताओं से मिल रहीं हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के आईसीआर रोड स्थित दुर्गा मंडप में पहुंची और यहां मां महागौरी की पूजा अर्चना की.

दुर्गा मंडप के बाद बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर भी पहुंची. यहां पर भी पूजा अर्चना की. इस दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार भी साथ में थे. यहां के बाद गांडेय विधानसभा क्षेत्र के धूमाडीह के लिए रवाना हो गई. धूमाडीह में एक कार्यक्रम में कल्पना सोरेन शामिल होगी.

यहां बता दें कि गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में झामुमो की तरफ से कल्पना सोरेन की उम्मीदवारी लगभग तय है. ऐसे में कल्पना सोरेन लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहीं हैं. सोमवार को कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र के मरगोडीह में स्वर्गीय धनेश्वर मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद जोराआम स्थित शहीद बसंत पाठक के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद बसंत पाठक को श्रद्धांजलि देने के बाद खम्भरटांड में स्व. गिरीशचंद्र किस्कू की समाधि पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की. यहीं पर आदिवासी समाज की बैठक में शामिल हुई. इस दौरान झारखंड की वर्तमान स्थिति पर मंथन किया. इस दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों का झारखंड बनाने का आह्वान किया. यहां पर उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि किस तरह हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details