झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कल्पना सोरेन, मंत्री दीपिका पांडे और बेबी देवी ने ग्रामीण के घर में की जितिया पूजा, देखें वीडियो - Kalpana Soren performed Jitiya Puja - KALPANA SOREN PERFORMED JITIYA PUJA

Maiyan samman yatra. पलामू के पांकी में कल्पना सोरेन, मंत्री दीपिका पांडे सिंह और बेबी देवी ने ग्रामीण के घर में जितिया पूजा की. तीनों नेत्री मंईयां सम्मान यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करने पांकी पहुंची थीं.

Kalpana Soren performed Jitiya Puja
जितिया पूजा करतीं कल्पना सोरेन, बेबी देवी और दीपिका पांडेय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2024, 10:30 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 11:01 PM IST

पलामू:झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी और विधायक कल्पना सोरेन ने पलामू के पांकी इलाके में जितिया पूजा की है. कल्पना सोरेन, बेबी देवी और दीपिका पांडेय सिंह ने पलामू के पांकी गांव के ग्रामीण पप्पू सिंह के घर में यह पूजा की है. दरअसल, बुधवार को मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में मंईयां सम्मान सभा का आयोजन किया गया. मंईयां सम्मान यात्रा का नेतृत्व मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह और विधायक कल्पना सोरेन कर रही हैं.

मेदिनीनगर के बाद यह यात्रा मनिका और लातेहार विधानसभा क्षेत्र होते हुए पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. देर शाम पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई में मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा के समापन के बाद मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी और कल्पना सोरेन ने सभास्थल के पास ही ग्रामीण पप्पू सिंह के घर उनके परिजनों के साथ जितिया पूजा की है.

जितिया पूजा करतीं कल्पना सोरेन और दीपिका पांडेय (ईटीवी भारत)

खराब मौसम के कारण नहीं आया हेलीकॉप्टर

दरअसल, मंईयां सम्मान यात्रा की आखिरी जनसभा पांकी इलाके में हुई. इस जनसभा के बाद मंत्री और कल्पना सोरेन को हेलीकॉप्टर से रांची लौटना था. लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नहीं आ सका और कार्यक्रम में देरी हुई. रांची लौटने के अभाव में मंत्री और विधायक कल्पना सोरेन ने स्थानीय ग्रामीण के घर पूजा-अर्चना की.

मंईयां सम्मान यात्रा ने दी है ऊर्जा, संघर्ष जारी रहेगा- कल्पना सोरेन

पांकी में जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान यात्रा ने नई ऊर्जा दी है. झारखंड के विकास की लड़ाई लंबी चलने वाली है. महिलाओं और बेटियों के लिए शुरू की गई योजनाओं में कई लोग बाधा बन रहे हैं, ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा.

यह भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान यात्रा में कल्पना की दहाड़, हेमंत को जेल भेजने वालों को सबक सिखाने का आ गया है समय - KALPANA SOREN

कल्पना सोरेन ने कस्तूरबा छात्राओं को बताया मंईयां का मतलब, बोली- अब से बेटियां मानी जाएंगी लक्ष्मी का स्वरूप - Kalpana Soren Visit Palamu

मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान खूब बरसीं कल्पना सोरेन, पूछा- कौन हैं जिन्हें झारखंड में विकास नहीं दिखता है - Mainiya Samman Yatra

Last Updated : Sep 25, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details