पलामू:झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी और विधायक कल्पना सोरेन ने पलामू के पांकी इलाके में जितिया पूजा की है. कल्पना सोरेन, बेबी देवी और दीपिका पांडेय सिंह ने पलामू के पांकी गांव के ग्रामीण पप्पू सिंह के घर में यह पूजा की है. दरअसल, बुधवार को मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में मंईयां सम्मान सभा का आयोजन किया गया. मंईयां सम्मान यात्रा का नेतृत्व मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह और विधायक कल्पना सोरेन कर रही हैं.
मेदिनीनगर के बाद यह यात्रा मनिका और लातेहार विधानसभा क्षेत्र होते हुए पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. देर शाम पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई में मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा के समापन के बाद मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी और कल्पना सोरेन ने सभास्थल के पास ही ग्रामीण पप्पू सिंह के घर उनके परिजनों के साथ जितिया पूजा की है.
खराब मौसम के कारण नहीं आया हेलीकॉप्टर
दरअसल, मंईयां सम्मान यात्रा की आखिरी जनसभा पांकी इलाके में हुई. इस जनसभा के बाद मंत्री और कल्पना सोरेन को हेलीकॉप्टर से रांची लौटना था. लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर नहीं आ सका और कार्यक्रम में देरी हुई. रांची लौटने के अभाव में मंत्री और विधायक कल्पना सोरेन ने स्थानीय ग्रामीण के घर पूजा-अर्चना की.
मंईयां सम्मान यात्रा ने दी है ऊर्जा, संघर्ष जारी रहेगा- कल्पना सोरेन