अलवर :शहर में बढ़ते महिला अपराधों पर अब 'कालिका यूनिट' लगाम लगाएगी. राज्य सरकार की ओर से अलवर में महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए 20 महिला कांस्टेबल को जिम्मेदारी दी गई है. यह महिला कांस्टेबल अपनी शिफ्ट के अनुसार कार्य करेंगी. सोमवार को अलवर पुलिस अधीक्षक व डिवाएसपी ने कलिका यूनिट को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. कालिका पेट्रोलियम यूनिट के लिए डीवाईएसपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
डीवाईएसपी पूनम ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अलवर जिले को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में 20 महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. यह महिलाएं डे-नाइट शिफ्ट के अनुसार अपना कार्य करेंगी. अलवर जिले को कालिका यूनिट के तहत 5 स्कूटी मिली है. इनके माध्यम से यह महिला पुलिसकर्मी पूरे शहर में पेट्रोलिंग करेंगी और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाएंगी.