हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुर्सी नहीं मिलने पर भड़के बीजेपी विधायक, बोले- सीट नहीं देनी थी तो बुलाया क्यों? जानें पूरा मामला - KAITHAL ZILA PARISHAD MEETING

Satpal Jambha Angry on Officials: बीजेपी विधायक सतपाल जांबा को कैथल जिला परिषद की बैठक में जब सीट नहीं मिली, तो वो भड़क गए.

Satpal Jambha Angry on Officials
Satpal Jambha Angry on Officials (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2024, 12:58 PM IST

कैथल: शुक्रवार को कैथल जिला परिषद की बैठक हुई. पूंडरी से बीजेपी विधायक सतपाल जांबा को बैठक का न्योता दिया गया. जब विधायक बैठक में पहुंचे तो वहां मेज पर कुर्सियों पर बैठने वालों की नेम प्लेट लगी थी. उनमें चेयरमैन, पार्षदों के नाम की नेम प्लेट तो लगी थी, लेकिन बीजेपी विधायक सतपाल जांबा के नाम की नेम प्लेट नहीं लगी थी. ये देख कर बीजेपी विधायक भड़क गए और आयोजकों से कहा कि अगर सीट नहीं देनी थी तो बुलाया क्यों?

सीट ना मिलने पर भड़के बीजेपी विधायक: इसके बाद माहौल थोड़ा गर्म हो गया. आनन-फानन में बीजेपी विधायक की नेम प्लेट लगाई गई. इसके लिए बीजेपी विधायक सतपाल जांबा को करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. बीजेपी विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार! बीजेपी विधायक सतपाल जांबा ने अधिकारियों से पूछा कि ये जिम्मेदारी किसकी है? MP साहब भी नहीं आए, लेकिन उनकी सीट तो लगानी चाहिए. अगर MP साहब आ जाएं, तो आप लोग क्या जवाब दोगे?

कुर्सी नहीं मिलने पर भड़के बीजेपी विधायक, (Etv Bharat)

अधिकारियों को लगाई फटकार: बीजेपी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि अगर लेटर में नाम लिखा है, तो सीट भी लगी होनी चाहिए. उन्होंने चेयरमैन कर्मबीर कौल से कहा कि जब हमारी सीट नहीं लगानी थी, तो हमें मीटिंग के लिए लेटर क्यों भेजा? बिना सीट के मैं नहीं बैठूंगा. अधिकारियों ने तुरंत आनन-फानन में विधायक सतपाल जांबा के लिए नेम प्लेट के साथ कुर्सी लगवाई. इसके बाद चेयरमैन कर्मबीर कौल के कहने पर विधायक बैठ गए.

ये भी पढ़ें- अब फतेहाबाद चेयरपर्सन की कुर्सी खतरे में, अविश्वास प्रस्ताव की मांग को लेकर ADC से मिले सदस्य

ये भी पढ़ें- पानीपत के श्रम विभाग में 10 करोड़ का घोटाला! जिंदा को मुर्दा दिखाया, 3600 केस मिले फर्जी, 3 के खिलाफ FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details