कैराना में पुलिस से उलझे भाजपा नेता. शामली:जिले की कैराना लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी द्वारा मतदान की गति धीमी पर प्रभावित करने के आरोप लगाए गए थे. शाम के समय भाजपा नेता भी पुलिस पर भड़कते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा नेता पोलिंग बूथ पर विशेष वर्ग के लोगों के फर्जी मतदान का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, कैराना नगर के मुख्य बाजार बेगमपुरा में प्राथमिक विद्यालय कदीम में बनाए गए पिंक पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा नेता एवं भाजपा के पूर्व कैराना विधानसभा प्रत्याशी अनिल चौहान अपने साथ वर्तमान ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी के साथ पहुंचे थे. जहां विशेष वर्ग के मतदाताओं की चेकिंग नहीं होने पर वह भड़क गए. उन्होंने बिना चेकिंग फर्जी मतदान का आरोप लगाया. यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कोई चेकिंग नहीं कर रही है, जिस कारण फर्जी मतदान चल रहा है. उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें दारोगा अपनी बात रखते भी नजर आ रहे हैं. भाजपा नेता पुलिस की ड्यूटी को लेकर भी सवाल उठाते दिख रहे हैं. भाजपा नेता ने चेकिंग के बाद ही मतदान कराने की मांग की है. फिलहाल, आधिकारियों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
सपा ने लगाया कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने का आरोपःकैराना लोकसभा पर प्रथम चरण में हुए मतदान के दौरान शुक्रवार की दोपहर समाजवादी पार्टी द्वारा शामली जिले के गांव मसावी में कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की, हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी शामली ने आरोपों को गलत बताया है. दोपहर के समय समाजवादी पार्टी और प्रत्याशी इकरा हसन द्वारा सोशल मीडिया माध्यम एक्स के माध्यम से चुनाव आयोग से शिकायत की। आरोप लगाया गया कि लोकसभा क्षेत्र के गांव शामली जनपद के गांव मसावी में बूथ संख्या 172 पर कई कई मतदाताओं के नाम वोस्ट लिस्ट से गायब हैं. पार्टी और प्रत्याशी द्वारा चुनाव आयोग से संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की मांग की गई। राजनीतिक दल और उसके प्रत्याशी की शिकायत का खंडन करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शामली रविंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में निरंतर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अभियान में मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की कार्रवाई व्यापक स्तर पर हुई थी. बीएलओ द्वारा मतदेय स्थलों पर प्रत्येक विशेष दिवस पर बैठकर मतदाता दर्ज करने का कार्य किया गया था. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी मतदाता पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध थी और वर्तमान में कोई भी फार्म 6 लंबित नही है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में वह सभी नाम सम्मिलित हैं जोकि मतदाता के रूप में दर्ज किए जाने के लिए योग्य थे.
कैराना में धीमी गति के मतदान की शिकायत के बारे में बताते डीएम शामली रवींद्र सिंह. धीमी गति से मतदान की शिकायतःकी कैराना लोकसभा सीट पर मतदान चल रहा है. इसी बीच कुछ बूथों पर मतदाताओं ने धीमी गति से मतदान के आरोप लगाए. इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने भी X पर चुनाव आयोग व डीएम शामली से शिकायत की. वहीं, डीएम व एसपी ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया. समाजवादी पार्टी ने कैराना लोकसभा के थाना भवन के बूथ संख्या 26 पर ईवीएम मशीन खराब होने के संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है. एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी द्वारा सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर ईवीएम में आयी तकनीकी समस्या का निस्तारण किया जा चुका है. मतदान सुचारू रुप से चल रहा है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.
कैराना नगर के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बूथ संख्या 276 पर धीमी गति से मतदान की शिकायतें सामने आईं. मतदाता आफताब समेत कई लोगों ने बताया कि वह सुबह सात बजे से मतदान के लिए लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन, मतदान धीमा चल रहा है. वह अपना कामकाज छोड़कर मतदान करने के लिए आए हैं. ऐसे में उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है. यह भी आरोप लगाया कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके अलावा इस्लामिया इंटर कॉलेज में भी धीमी गति से मतदान की शिकायतें सामने आईं. इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने भी एक्स पर निर्वाचन आयोग व डीएम शामली को टैग करते हुए शिकायत की. आरोप लगाया कि मतदान की गति को जबरन प्रभावित किया जा रहा है. हालांकि, इस पर डीएम शामली के ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया दी गई है, जिसमें बताया गया है कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. मतदान की धीमी गति के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट ली गयी है, मतदान में कोई समस्या नहीं है. शामली डीएम रवींद्र सिंह व एसपी अभिषेक कैराना लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंचे. उन्होंने मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को मतदान निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए. डीएम रवींद्र सिंह ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मतदान शुरू हो गया है. मतदाताओं के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास है कि मतदान सुचारू रूप से चले और धीमी गति की समस्या न हो. इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.
रसूलपुर गूजरान के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार:कैराना लोकसभा क्षेत्र की कैराना विधानसभा के गांव रसूलपुर गुजरान में शुक्रवार को ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. गांव का मतदान केंद्र पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि विगत लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान किया था. मतदान 94 फीसद रहा था. उस समय गांव में चुनाव के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी, जिसमें दर्जनों ग्रामीणों पर फर्जी तरीके से मुकदमे लगा दिए गए थे, जो आज तक उन ग्रामीणों पर ज्यों के त्यों चल रहे हैं. पहले चुनाव में हुए मुकदमे के विरोध में ग्रामीणों ने 2024 के लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है. चुनाव के बहिष्कार के चलते संबंधित मतदान बूथ पूरी तरह से खाली नजर आया. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी ग्रामीणों ने इस फैसले की जानकारी प्रशासन में राजनीतिक लोगों को दे दी थी. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक इस गांव का कोई भी मतदाता वोट नहीं करेगा. शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पर दिखाई नहीं दिया. बल्कि ग्रामीण मतदान केंद्र से दूर एक स्थान पर इकट्ठे होकर विरोध कर रहे हैं. क्षेत्र के भाजपा नेता विधान परिषद सदस्य पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह रसूलपुर गुजरान में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का कार्य कर रहे हैं.
बता दें, कैराना लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक 58.68 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान बूथों पर शाम के समय लगी मतदाताओं की कतारें लगी हैं. मतगणना के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया जाएगा. मतगणना 4 जून को होगी. तब इनको निकालकर मतगणना स्थल ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी बोले- अमरोहा ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता; शमी ने विश्वकप में सबके पसीने छुड़ाए