मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सियासी तीर : अमेठी से चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं राहुल गांधी, विजयवर्गीय ने बताया प्लान - Kailash Vijayvargiya targets Rahul - KAILASH VIJAYVARGIYA TARGETS RAHUL

अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी न घोषित किए जाने के चलते कयासों का बाजार गर्म है. शनिवार की शाम तक सभी कयासों पर विराम लग सकती है, क्योंकि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इस सीट को लेकर बैठक करेगी और शनिवार रात तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो सकती है.

Kailash Vijayvargiya targets Rahul Gandhi
अमेठी से चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं राहुल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 8:11 PM IST

अमेठी से चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं राहुल

इंदौर। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अब राहुल गांधी केरल के वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र को लेकर जारी अटकलें के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "वायनाड से राहुल गांधी का जीतना मुश्किल है इसलिए वे अपनी परंपरागत अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं."

वायनाड से राहुल की जीत को खतरा

दरअसल, शनिवार को इंदौर में बागेश्वर महाराज की कथा की तैयारी के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने चर्चा के दौरान कहा, "वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी की जीत खतरे में है, क्योंकि इंडिया गठबंधन का एक अन्य प्रत्याशी इसी सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. इसलिए राहुल गांधी का आत्मविश्वास वायनाड सीट को लेकर टूट गया है. अब उनको लगता है कि उनके लिए सेफ सीट अमेठी ही है. इसलिए संभव है कि शनिवार की रात तक इसका फैसला हो जाएगा."

यहां पढ़ें...

कांग्रेस का आरोप 'मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए PM मोदी मंगलसूत्र व विरासत कानून जैसी फालतू बातें करने लगे

MP में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी जोरों पर, 85 प्लस की वोटिंग कराई

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनावी क्षेत्र में बदलाव और संशोधन को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की बैठक होने वाली है. हालांकि इसके पहले ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को उनकी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव लड़ने और प्रियंका गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर फैसला होना बाकी है. हालांकि, इसके पहले ही राहुल गांधी और कांग्रेस के इस फैसले पर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details