मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में उल्टा लटकाकर पूरा शहर घुमाऊंगा, दंगाईयों को कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी

छत्रीपुरा इलाके में दीपावली के दिन हुए विवाद पर कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी, दंगाईयों को दिया खुला चैलेंज.

KAILASH VIJAYWARGIYA INDORE
दंगाईयों को कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 10:34 AM IST

इंदौर :पिछले दिनों इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में हुए विवाद पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तीखी टिप्पणी सामने आई हैं. उन्होंने दंगाईयों और अशांति फैलाने वालों को अपने तरीके से चुनौती दे डाली है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में दंगा करने वाले रह नहीं पाएंगे और जो आरोपी पकड़ा गया उसे शहर में उल्टा लटका कर घुमाएंगे.

मीडिया से चर्चा करते कैलाश विजयवर्गीय (Etv Bharat)

दीपावली पर माहौल खराब करने की साजिश

गौरतलब है कि दीपावली के अवसर पर इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद कुछ लोगों ने मिलकर क्षेत्र की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर दी थी. वहीं इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने पीड़ितों से मिलने के बाद दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा, '' इस घटना में वास्तविक चेहरे चिन्हित नहीं हुए तो मैं देखूंगा कि शहर में कौन अशांति फैलाता है. मेरे हाथ लग गए तो उन्हें उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता.''

Read more -

इंदौर में 'गजवा-ए-हिंद' पोस्टर को लेकर बवाल, विधायक के बेटे ने की कार्रवाई की मांग

प्रशासन अपना काम कर रहा है : विजयवर्गीय

इस घटना को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है लेकिन अगर उन्हें लगा कि उन्हें इसमें इंवॉल्व होना पड़ेगा, तो वे पीछे नहीं हटेंगे. इस शहर के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने दंगा करने वालों को खुले शब्दों में कहा कि अगर उन्होंने दंगा किया तो वे शहर में रह नहीं पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details