कवर्धा: कबीरधाम पुलिस ने आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक्शन अभियान चलाकर चार दिनों के भीतर आठ लोगों को पकड़ा. पुलिस ने कहा है कि जो भी लोग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी लगाने का काम कर रहे हैं उनको हम छोड़ेंगे नहीं. शहर में सट्टेबाजों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से सटोरियों के बीच हड़कंप मच गया है.
गिरफ्त में आए आठ सट्टेबाज:आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए आठ सटोरियों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने महंगे फोन और लाखों की सट्टा पर्ची बरामद की है. सट्टेबाजों के पास से नकदी भी मिली है. दरअसल पंडरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में ऑनलाइन सट्टेबाजी लगाई जा रही है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी कर मकान पर दबिश दी. रेड वाली जगह से सूरज सोनी नाम का शख्स पकड़ा गया. पकड़ा गया युवक आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहा था. पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों को कोर्ट में पेश किया है.