छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा निकाय चुनाव: गृहमंत्री विजय शर्मा ने लाइन में खड़े होकर किया मतदान, महिला मतदाताओं में उत्साह - CG URBAN BODY POLLS 2025

कवर्धा में निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है. वोटर्स में उत्साह है.

CG URBAN BODY POLLS 2025
कवर्धा निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 10:57 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 12:12 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. कवर्धा जिले की दो नगर पालिका और 5 नगर पंचायत में मतदाता अध्यक्ष और पार्षद चुनेंगे. कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिले रहा है. सुबह से मतदान केंद्र में लोग पहुंचे रहे हैं. मतदाताओं ने बताया, वे शहर विकास और मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रख कर अपना वोट दे रहे हैं.

गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया मतदान: गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी नगरीय निकाय चुनाव में मतदान किया. शर्मा कवर्धा के बाल मंदिर स्थित बूथ क्रमांक 43 पहुंचे और लाइन में खड़े होकर मतदान किया.

कवर्धा निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा जिले के सभी 7 नगरीय निकाय में वार्डों की संख्या 120 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 78 हजार 817 है. इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 38 हजार 578, महिला मतदाताओं की संख्या 40 हजार 239 है. इन सभी निकायों में 145 मतदान केन्द्र हैं.

नगर पालिका कवर्धा अंतर्गत वार्डों की संख्या 27 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 39 हजार 276 है. इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 19 हजार 271, महिला मतदाताओं की संख्या 20 हजार 05 है. कवर्धा नगर पालिका अंतर्गत कुल 52 मतदान केन्द्र हैं.

कवर्धा में महिला मतदाताओं में उत्साह (ETV Bharat Chhattisgarh)

नगर पालिका पंडरिया अंतर्गत वार्डों की संख्या 18 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 14 हजार 715 है. यहां पुरूष मतदाताओं की संख्या 7 हजार 150, महिला मतदाताओं की संख्या 07 हजार 565 है. पंडरिया नगर पालिका अंतर्गत कुल 18 मतदान केन्द्र हैं.

नगर पंचायत पाण्डातराई अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 5 हजार 650 है. यहां पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 807, महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 843 है. पाण्डातराई नगर पंचायत अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है.

नगर पंचायत पिपरिया अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 3 हजार 875 है. यहां पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 हजार 920, महिला मतदाताओं की संख्या 1 हजार 955 है. पिपरिया नगर पंचायत अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है.

कवर्धा निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

नगर पंचायत इंदौरी अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 4 हजार 731 है.यहां पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 306, महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 425 है. नगर पंचायत इंदौरी अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है.

नगर पंचायत बोड़ला अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 4 हजार 691 है.यहां पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 297, महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 394 है. नगर पंचायत बोड़ला अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है.

नगर पंचायत लोहारा अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 5 हजार 879 है.यहां पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 827, महिला मतदाताओं की संख्या 3 हजार 52 है. नगर पंचायत लोहारा अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है.

लाइवनगरीय निकाय चुनाव के लिए Voting: कवर्धा में गृहमंत्री विजय शर्मा ने लाइन में खड़े होकर किया मतदान
धमतरी नगर निगम चुनाव: मतदान शुरू होते ही कई जगह EVM खराब
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, रायपुर कलेक्टर और राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान
Last Updated : Feb 11, 2025, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details