कवर्धा :छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा आज एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कवर्धा सीटी कोतवाली थाना परिसर में नए महिला थाना का उद्घाटन किया. इस मौके पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने भूपेश सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा को शराब घोटाला मामले में ईडी के गिरफ्तार करने पर प्रतिक्रिया दिया है.
कवर्धा में खुला जिले का पहला महिला थाना : छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को कानूनी सुरक्षा देने और बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व न्याय दिलाने 5 जिलों में महिला थाना खोलने की घोषणा की है. इसकी शुरुआत आज कबीरधाम जिले में पहला महिला थाना खोलकर किया गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची विधायक भावना बोहरा ने महिला थाना खुलने पर खुशी जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इससे जिले के कूकदूर हो या रेगाखार में रहकर भी महिलाएं न्याय की उम्मीद कर सकती हैं.
जिले में महिलाओं को सुरक्षा व न्याय दिलाने महिला थाना का उद्घाटन किया गया है. महिला थाना से उन महिलाओं को सहूलियत होगी जो थाना जाने से घबराती हैं. कई बार कुछ ऐसी बातें होती है जो महिलाओं पुरुष स्टाफ के समक्ष खुलकर नहीं रख पाती. महिला थाना खुलने से उनको यहां आकर अपनी बात खुलकर रखने का अवसर भी मिलेगा : भावना बोहरा, विधायक, पंडरिया
मोदी की एक और गारंटी पूरी : महिला थाना के उद्घाटन के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि महिला थाना की बहुप्रतीक्षित मांग थी. इसके साथ ही भाजपा के घोषणा पत्र में भी सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में महिला थाना का शुभारंभ करने का वादा किया गया था. आज कबीरधाम जिले में पहला महिला थाना प्रारंभ किया गया है.