गुना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं. रविवार को शिवपुरी में प्रवास के बाद वह रात को गुना पहुंचे. सोमवार सुबह गुना में सर्किट हाउस ने उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ जनसंपर्क किया और उसके बाद टेकरी सरकार धाम में दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि सिंधिया अपने लोक सभा चुनाव के नामांकन के दिन भी सुबह टेकरी सरकार में दर्शन करने गए थे. आज भी उन्होंने सुबह टेकरी सरकार पहुंचकर करीब 1 घंटे पूजा अर्चना की और क्षेत्र के नागरिकों के विकास के लिए भगवान से प्रार्थना की.
टेकरी धाम मंदिर में सिंधिया परिवार की आस्था
बता दें कि गुना शहर से कुछ ही दूर पहाड़ पर श्री हनुमान टेकरी मंदिर बना हुआ है. यह लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ है. गुना, अशोकनगर, राजगढ़ , शिवपुरी सहित प्रदेश भर से लोग भगवान हनुमान के दर्शन करने आते हैं. मंदिर का इतिहास महाभारत काल के युग जुड़ा हुआ है. सिंधिया परिवार की भी इस मंदिर में विशेष आस्था है.
Also Read: |