मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस मंदिर में मिला जीत का वरदान, दूसरी ख्वाहिश पूरी हुई तो झटपट पहुंचे - Scindia Victory Blessing Hanuman

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार सुबह गुना में स्थित टेकरी धाम पहुंचे. जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा कर टेकरी हनुमान का आशीर्वाद लिया. मंत्री सिंधिया ने लोकसभा चुनाव के नामांकन के दिन भी सुबह टेकरी धाम में पूजा की थी.

Scindia Victory Blessing Hanuman
सिंधिया ने की भगवान हनुमान की पूजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 2:05 PM IST

गुना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं. रविवार को शिवपुरी में प्रवास के बाद वह रात को गुना पहुंचे. सोमवार सुबह गुना में सर्किट हाउस ने उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ जनसंपर्क किया और उसके बाद टेकरी सरकार धाम में दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि सिंधिया अपने लोक सभा चुनाव के नामांकन के दिन भी सुबह टेकरी सरकार में दर्शन करने गए थे. आज भी उन्होंने सुबह टेकरी सरकार पहुंचकर करीब 1 घंटे पूजा अर्चना की और क्षेत्र के नागरिकों के विकास के लिए भगवान से प्रार्थना की.

टेकरी धाम पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV Bharat)

टेकरी धाम मंदिर में सिंधिया परिवार की आस्था
बता दें कि गुना शहर से कुछ ही दूर पहाड़ पर श्री हनुमान टेकरी मंदिर बना हुआ है. यह लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ है. गुना, अशोकनगर, राजगढ़ , शिवपुरी सहित प्रदेश भर से लोग भगवान हनुमान के दर्शन करने आते हैं. मंदिर का इतिहास महाभारत काल के युग जुड़ा हुआ है. सिंधिया परिवार की भी इस मंदिर में विशेष आस्था है.

Also Read:

हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले को लेकर सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-देश में अराजकता फैलाने का कर रही है काम

ज्योतिरादित्य सिंधिया पैरों में दंडवत हुए कांग्रेसी विधायक, राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज

हाथ में तिरंगा लेकर बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले सिंधिया, देशभक्ति नारे भी लगाएं

मंत्री सिंधिया ने सुनीं जनता की मांगें
गुना प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ''आज सुबह अपने प्रियजनों से आत्मीय भेंट से एक अत्यंत सुखद अनुभूति हुई. सब की मांगें सुनी और उनके यथाशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया.''

Last Updated : Aug 12, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details