शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार फॉर्म में दिख रहे हैं. ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में विकास के लिए वह लगातार काम कर रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री से आग्रह करके ग्वालियर इंडस्ट्री कांक्लेव कराकर क्षेत्र में 8 हज़ार करोड़ से अधिक का निवेश कराया. इसमें अडानी और अंबानी जैसे कॉरपेरेट हाउस ने ग्वालियर व शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में निवेश करने की घोषणा की है. इससे इस क्षेत्र में 4 हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.
सिंधिया ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र
बता दें कि केंद्रीय मंत्री को मुरैना के बीजेपी के जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अनुरोध किया कि मुरैना में रेल की सुविधाएं बढ़ाने में मदद करें. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तुरंत उनके सभी मांगों व अन्य पूर्व की मांगों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेकर पत्र लिखा. सोमवार को एक मांग पूरी करने पर रेल विभाग ने मोहर लगा दी है. ग्वालियर से जौरा तक जाने वाली मेमू ट्रेन अब मुरैना के कैलारस शहर तक जाएगी. इस ट्रेन को कैलारस तक पहुंचने व रोज़ाना आवागमन से लाखों लोगों को की यात्रा आसान हो जाएगी.
ALSO READ: |