मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया सबसे बड़ा गिफ्ट - Scindia meet Manu Bhaker - SCINDIA MEET MANU BHAKER

पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की. सिंधिया ने मनु भाकर को मेडल जीतने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की.

Scindia meet Manu Bhaker
मनु भाकर को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया गिफ्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 5:16 PM IST

नई दिल्ली।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को प्रशंसा करते हुए कहा "देश के झंडे को विश्व पटल पर फहराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद." मनु भाकर ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नई दिल्ली आवास पर सपरिवार पहुंचकर मुलाकात की. सिंधिया ने मनु भाकर के साथ ही उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी. सिंधिया ने कहा "इस बेटी पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है. बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं."

दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर मिली सिंधिया से (ETV BHARAT)

मनु भाकर के साथ पूरा परिवार सिंधिया से मिला

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष धातु निर्मित गणपति की मूर्ति भेंटकर मेडल विजेता मनु भाकर का अभिनंदन किया. इसके बाद सिंधिया ने मनु भाकर व उनके परिवार से लम्बी बातचीत की. मनु भाकर के साथ उनके कोच जसपाल राणा भी मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री ने इस बात का उल्लेख किया कि वह भी अपने दिनों में शूटिंग सीखते थे. मनु भाकर ने पूरे देश का मान बढ़ाया है. आज पूरा देश मनु की उपलब्धि पर सीना चौड़ा कर रहा है. देशवासियों को मनु भाकर से जो उम्मीदें थीं, वे पूरी हुई हैं.

शूटर मनु भाकर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात (ETV Bharat)

ये खबरें भी पढ़ें...

लगातार दूसरे ओलंपिक में मां का लाडला घर लाया मेडल, मोहन यादव ने घर भेज दिये पूरे 1 करोड़

इन्वेस्टर मीट से सिंधिया को बड़ी उम्मीदें, ग्वालियर चंबल क्षेत्र में लिखेंगे विकास की नई इबारत

हर क्षेत्र में दुनिया में नाम कर रहा है भारत

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा "आज भारत हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में भारत का परचम लहरा रहा है. आज भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है. बहुत जल्द भारत तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा." इसके साथ ही खेलों में भारत का परचम लहरा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी खुद खेलों को बढ़ावा देने के पक्ष में रहते हैं और नतीजा अब सबके सामने है.

Last Updated : Aug 9, 2024, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details