नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनमोहन ने रविवार को दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. न्यायमूर्ति मनमोहन को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास, उपराज्यपाल के सचिवालय में शपथ दिलाई. दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाए जाने के बाद से मुख्य न्यायाधीश का पद खाली था. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस मनमोहन ही कार्यभार संभाल रहे थे. शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कई अन्य लोग मौजूद रहे.
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने 21 सितंबर को न्यायमूर्ति मनमोहन की नियुक्ति को अधिसूचित किया था. वे शपथ लेने से पहले दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे. सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने 11 जुलाई को न्यायमूर्ति मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी. वे 16 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे.