दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जस्टिस मनमोहन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में किया हाइब्रिड कोर्ट और स्पीच टू टेक्स्ट सुविधा का उद्घाटन - hybrid court facility in Tis Hazari - HYBRID COURT FACILITY IN TIS HAZARI

Hybrid court facility in Tis Hazari Court: दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में हाइब्रिड कोर्ट और स्पीच टू टेक्स्ट सुविधा का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने इसके बारे में काफी कुछ बताया. पढ़ें पूरी खबर...

हाइब्रिड कोर्ट और स्पीच टू टेक्स्ट सुविधा का उद्घाटन
हाइब्रिड कोर्ट और स्पीच टू टेक्स्ट सुविधा का उद्घाटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 19, 2024, 10:28 PM IST

नई दिल्ली:तीस हजारी जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन ने साक्ष्य रिकॉर्डिंग के लिए स्पीच टू टेक्स्ट सेवा के साथ एक हाइब्रिड कोर्ट का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने ई-फाइल किए गए सभी मामलों की न्यायिक अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक डिजिटल कोर्ट एप्लीकेशन की भी शुरुआत की.

जस्टिस मनमोहन ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों को कानूनी प्रणाली में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना होगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अपराधियों को सजा मिले और पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी को कम किया जा सके. यह सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका यही है कि प्रणाली में अच्छी तकनीक लाई जाए. साक्ष्य रिकॉर्ड करने के लिए स्पीच-टू-टेक्स्ट सुविधा एक बहुत मजबूत उपकरण है. जब वह अदालत में बैठते हैं और मामलों पर निर्णय देते हैं तो एक बात जो उन्हें प्रभावित करती है, वह यह है कि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कानूनों को दरकिनार करने, कानूनों को तोड़ने और उल्लंघन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-मुंडका के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन 2016 के आर्म्स एक्ट के मामले में बरी

उन्होंने कहा कि उल्लंघनों से निपटने और लोगों को कानून के दायरे में लाने का एकमात्र तरीका प्रौद्योगिकी का सही तरीके से इस्तेमाल करना है. तीस हजारी कोर्ट परिसर में स्पीच टू टेक्स्ट सुविधा शुरू होने से आशुलिपिकों (स्टेनोग्राफर्स) की कमी की समस्या भी हल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी के सही प्रयोग का एक उदाहरण है. हम कागज रहित अदालतों को बढ़ावा देने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. हर कोई प्रयास कर रहा है और न्यायमूर्ति राजीव शकधर की अध्यक्षता वाली आईटी समिति बहुत अच्छा काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ी, स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details