जींद : विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब खत्म हो चुकी है. अब बारी है जनता के फैसले की. आज जनता जनार्दन अपना फैसला सुनाएगी कि कुर्सी किसको मिलेगी और किसको बैठना पड़ेगा विपक्ष में. इस बीच प्रदेश में कई हाई प्रोफाइल सीटें हैं, जहां पूरे देश की निगाहें हैं. क्योंकि यहां से कद्दावर नेता अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन्हीं सीटों में से एक है जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट, जहां से मशहूर रेसलिंग खिलाड़ी विनेश फोगाट ने चुनाव लड़ा हैं. वहीं उनकी टक्कर में एयर इंडिया में पायलट रह चुके योगेश बैरागी खड़े हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट इस बार ख़ासी चर्चाओं में है. दरअसल कांग्रेस ने यहां से पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया है, जिसके बाद सबकी निगाहें जुलाना सीट पर केंद्रित हो गई है. सब जानना चाहते हैं कि दूसरे पहलवानों को पटखनी देने वाली रेसलर विनेश फोगाट क्या चुनावी दंगल में भी बाकी उम्मीदवारों को धोबी पछाड़ दे पाएगी.
जुलाना की टक्कर में कौन ? :जुलाना हरियाणा के जींद जिले में आता है. जुलाना सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो एक अनुमान के मुताबिक यहां पर लगभग 70% प्रतिशत मतदाता जाट समुदाय के हैं. फिर ओबीसी और ब्राह्मण समुदाय के मतदाता 50,000 के आसपास हैं. जाट बाहुल्य जुलाना सीट पर अगर उम्मीदवारों की बात की जाए तो यहां से 12 उम्मीदवारों के नामांकन को मंजूर किया गया था. कांग्रेस ने यहां पर ओलंपिक मेडल जीतने से चूकी विनेश फोगाट को टिकट दिया है. वहीं विनेश को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने ओबीसी समुदाय से आने वाले एयर इंडिया में पायलट रह चुके कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सहयोगी रही आम आदमी पार्टी ने लेडी खली के नाम से मशहूर पहलवान कविता दलाल को विनेश फोगाट के सामने चुनावी दंगल में उतार दिया है, जिसके बाद मुकाबला जुलाना में काफी ज्यादा दिलचस्प हो गया है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो (INLD) ने यहां से सुरेंद्र लाठर को टिकट दिया है, जबकि जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अमरजीत ढांडा को टिकट दिया है. पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार राजनीति में कदम रखा है.
कौन हैं विनेश फोगाट ? : विनेश फोगाट हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव की रहने वाली हैं लेकिन उनका ससुराल जुलाना में आता है. विनेश फोगाट ने कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश-विदेश में काफी नाम कमाया है. विनेश फोगाट उस वक्त ज्यादा सुर्खियों में आई, जब उन्होंने पिछले साल तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और पूर्व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर बाकी पहलवानों के साथ मोर्चा खोल दिया. इसके बाद विनेश फोगाट की पॉपुलरिटी का ग्राफ उस वक्त तेज़ी से बढ़ा, जब उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश का दिल जीत लिया. हालांकि विनेश फोगाट के लिए देश और खासतौर पर हरियाणा में उस वक्त सहानुभूति की जबर्दस्त लहर नज़र आई थी, जब वे मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई थी और कुश्ती से संन्यास लेने का उन्होंने ऐलान कर दिया था.
कौन हैं "लेडी खली" कविता दलाल ? : कविता दलाल लेडी खली के नाम से मशहूर हैं. वे मालवी गांव की रहने वाली हैं. कविता WWE में कुश्ती लड़ने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. कविता ने साल 2022 में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी. साल 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में वे वेटलिफ्टिंग में भारत का नेतृत्व कर गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. 'ग्रेट खली' के नाम से मशहूर पूर्व WWE स्टार दलीप सिंह राणा की जालंधर अकादमी में उन्होंने ट्रेनिंग ली है.