हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की इस सामाजिक संस्था का अनोखा ऐलान, शादी में डीजे न बजाने पर मिलेगा इनाम - REWARD FOR NOT PLAYING DJ

जींद के जुलाना में आर्य समाज की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है.

Arya Samaj meeting in Julana, Jind
शादी में डीजे न बजाने पर मिलेगा इनाम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 22, 2025, 8:05 PM IST

जींद:जुलाना क्षेत्र के गांव अकालगढ़ में आर्य समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में न केवल कार्यकारिणी का गठन किया गया, बल्कि कई अहम फैसलों पर भी मुहर लगाई गई. इन फैसलों में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाए गए.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि कोई परिवार विवाह समारोह में डीजे नहीं बजाएगा, तो उसे 5100 रुपये की सम्मान राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. इसका उद्देश्य शोर-शराबे से मुक्त और सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहित करना बताया गया. इसके अतिरिक्त, गांव में हवन यज्ञ का आयोजन करने वाले परिवारों को भी 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया, ताकि धार्मिक और पर्यावरण शुद्धि के कार्यों को बढ़ावा मिल सके.

जींद के जुलाना में आर्य समाज की बैठक (ETV Bharat)

डीजे से गर्भ तक गिर जाता है :आर्य समाज अकालगढ़ के प्रधान कृष्ण आर्य ने कहा कि डीजे की ध्वनि से दुधारू पशु, पक्षी और बच्चों में दुष्प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं में गर्भ गिरने की आशंका बनी रहती है. डीजे बजाने से हृदय रोग की बीमारी भी पैदा होती है. उन्होंने कहा कि आर्य समाज द्वारा हवन यज को बढ़ावा देने के लिए अहम फैसला लिया गया है. इस मौके पर कार्यकारिणी का गठन करते हुए कृष्ण को प्रधान, रामचंद्र को संरक्षक, पवन आर्य को उप प्रधान, सतीश आर्य को कोषाध्यक्ष, विक्रम आर्य को मीडिया प्रभारी, बलराज को पुस्तकालय अध्यक्ष बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें :लव मैरिज को लेकर हरियाणा की अठगामा खाप का बड़ा फैसला, एक गोत्र में शादी पर भी खाप गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details