राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में झुलसे पकौड़े वाले से मिले न्यायिक अधिकारी, प्रशासन को दिए ये निर्देश - Judicial Officers Met Victim - JUDICIAL OFFICERS MET VICTIM

Judicial Officers Met Victim, भारत बंद के समर्थकों द्वारा जबरदस्ती दुकान बंद करवाने के क्रम में बुधवार को जोधपुर में एक पकौड़े वाला गर्म तेल की चपेट में आने से झुलस गया. उसके बाद उसे इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, गुरुवार को अस्पताल पहुंचे न्यायिक अधिकारी ने पीड़ित से मुलाकात की.

Judicial Officers Met Victim
झुलसे पकौड़े वाले से मिले न्यायिक अधिकारी (ETV BHARAT Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 8:43 PM IST

जोधपुर : शेरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को भारत बंद के दौरान जबरदस्ती प्रतिष्ठान बंद करवाने के क्रम में गर्म तेल की चपेट में आने से एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, गुरुवार को जिला व सेशन न्यायाधीश चंद्र शेखर शर्मा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत ने अस्पताल जाकर पीड़ित सोमेसर निवासी राकेश जैन से मुलाकात की.

घटना की वस्तुस्थिति व उसकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया और संबंधित चिकित्सा अधिकारी को उचित इलाज मुहैया कराने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पीड़ित ने उस पर उसकी पत्नी और उसकी दो संतानों के आश्रित होने की बात कही. इस पर गहलोत ने जिला प्रशासन से पीड़ित व्यक्ति को तुरंत अंतरिम स्तर पर राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत पीड़ित प्रतिकर राशि दिलाए जाने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें -भारत बंद का अलवर में दिखा असर: बाजारों में दुकानों पर लटके रहे ताले, शांति-व्यवस्था के लिए एसपी ने संभाला मोर्चा - BHARAT BANDH

पुलिस ने छह आरोपियों को दबोचा :भारत बंद के दौरान सोमेसर में कई दुकानें खुली थी. ऐसे में पीड़ित राकेश भी अपने ठेले पर पकौड़े रखकर बेच रहा था, तभी वहां कुछ बंद समर्थकपहुंच गए और उन्होंने राकेश के साथ धक्का मुक्की की. इसी बीच आरोपियों ने जबरदस्ती ठेले को पलट दिया. ऐसे में कड़ाई का गर्म तेल राकेश के पैर पर गिर गया. इससे वो बुरी तरह से झुलस गया. वहीं, पीड़ित के भाई ने उक्त मामले की शिकायत शेरगढ़ थाने में दर्ज कराई, जिसमें 24 आरोपियों के नाम का जिक्र किया गया. फिलहाल तक पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details