जोधपुर : शेरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को भारत बंद के दौरान जबरदस्ती प्रतिष्ठान बंद करवाने के क्रम में गर्म तेल की चपेट में आने से एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, गुरुवार को जिला व सेशन न्यायाधीश चंद्र शेखर शर्मा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत ने अस्पताल जाकर पीड़ित सोमेसर निवासी राकेश जैन से मुलाकात की.
घटना की वस्तुस्थिति व उसकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया और संबंधित चिकित्सा अधिकारी को उचित इलाज मुहैया कराने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पीड़ित ने उस पर उसकी पत्नी और उसकी दो संतानों के आश्रित होने की बात कही. इस पर गहलोत ने जिला प्रशासन से पीड़ित व्यक्ति को तुरंत अंतरिम स्तर पर राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत पीड़ित प्रतिकर राशि दिलाए जाने के निर्देश दिए.