झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 9 साल से निकाला जा रहा एक ही परीक्षा का विज्ञापन, क्या इस बार सफल होगा इम्तिहान - जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा

JSSC graduate level examination. झारखंड में जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी और 4 फरवरी को किया जा रहा है. खास बात है कि यह परीक्षा सरकार पिछले 9 साल से सफल करने की कोशिश कर रही है. लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली है.

JSSC graduate level examination
JSSC graduate level examination

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 5:37 PM IST

रांची: आपको जानकर आश्चर्य होगा कि झारखंड में एक ऐसी सरकारी भर्ती है जो 2015 से लगातार निकाली जा रही है. मगर इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. अब तक पांच बार निकाली गई विज्ञापन भर्ती किसी ना किसी वजह से रद्द होती रही. ऐसे में साल 2023 में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता की परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को आयोजित हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न होगा.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा में करीब 6.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए रांची सहित राज्यभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए महिलाओं के लिए गृह जिला में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है, जिस वजह से महिलाओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

परीक्षा में शामिल होने के लिए चूंकि सुबह सात बजे से रिपोर्टिंग समय रखा गया है इस वजह से अभ्यर्थियों को एक दिन पहले संबंधित जिलों में जाना पड़ेगा. अभ्यर्थी संगीता कुमारी कहती हैं कि तीन सीटिंग में परीक्षा होगी यदि महिलाओं को उनके गृह जिलों में परीक्षा केंद्र दिया जाता तो सहुलियत होगी. इन सबके बीच कदाचार रोकने के लिए सरकार के द्वारा लागू करे कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा. अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए राज्य में पहली बार अनुमंडल स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इन पदों पर होनी है नियुक्ति परीक्षा

पद संख्या
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 863
कनीय सचिवालय सहायक 335
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी 182
प्लानिंग असिस्टेंट 05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252
अंचल निरीक्षक 185
बैकलॉग पद- कनीय सचिवालय सहायक 08



जानिए कब कब निकाला गया विज्ञापन:2015 से निकाली जा रही स्नातक स्तरीय पदों के लिए भर्ती कई वजह से रद्द होती रही. सबसे पहले 2015 में निकाली गई विज्ञापन में कई तरह की त्रुटि होने की वजह से झारखंड हाईकोर्ट ने इसे कर दिया. 2019 में सरकार के द्वारा एक बार फिर नये सिरे से विज्ञापन जारी की गई और 2015 में फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को इसमें मौका दिया गया. यह भी विज्ञापन सरकार के द्वारा झारखंड मैट्रिक इंटर पास अनिवार्य किए जाने की वजह से रोक दी गई.

2021 में एक बार फिर नया विज्ञापन आयोग ने निकाला लेकिन झारखंड हाई कोर्ट से नियोजित नीति रद्द होने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा. चौथी बार जून 2023 में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस विज्ञापन को निकाला जिसकी परीक्षा पहले 15 और 16 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन यह टल गई और 16- 17 दिसंबर को इसे निर्धारित किया गया. मगर एजेंसी के द्वारा परीक्षा आयोजित करने से हाथ खड़े किए जाने के बाद इसे एक बार फिर टाल दिया गया और अब 28 जनवरी और 4 फरवरी को पूरे राज्य भर के सभी जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details