रांची: एक अरसे बाद झारखंड में जेएसएससी (सीजीएल) का परीक्षा आयोजन किया जा रहा है. रविवार को तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की गयी है. इसके लिए रांची सहित राज्य में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गये हैं.
रविवार को जीएससीसी (सीजीएल) की परीक्षा शुरू हुई. एग्जाम देने के लिए सुबह से सेंटर्स पर काफी भीड़ देखी गयी. ऐसे में कई केंद्रों पर परीक्षार्थी समय पर नहीं पहुंच पाए. वहीं विभिन्न सेंटर्स पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने कहा कि कई वर्षों के बाद यह परीक्षा आयोजित हो रही है. 2017 में फॉर्म आने के बाद भी परीक्षा नहीं हो पाई थी. उसके बाद 2018 में भी सीजीएल की परीक्षा के लिए तारीख बढ़ा दी गयी, इसके बाद आज यह मौका आया है.
आज के बाद फिर 4 फरवरी को भी परीक्षा का आयोजन होगा. जेएसएससी की तरफ से परीक्षा को लेकर कई सेंटर में भी बदलाव किए गए. रविवार को 8:30 बजे से 10:30 बजे तक आयोजन किया गया. फिर दूसरी परीक्षा 11:30 बजे से 1:00 बजे तक चलेगी और तीसरी सीटिंग 3:00 बजे से 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित है. परीक्षा के लिए बनाए गए सभी केंद्रों पर 8:15 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम तय है. 8:15 बजे के बाद जो भी परीक्षा थी केंद्र पर नहीं पहुंच पाए उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. रांची के धुर्वा से आए एक अभ्यर्थी लेट होने की वजह से परीक्षा देने से वंचित रह गए. करीब आधे घंटे तक हंगामा करने के बावजूद भी परीक्षार्थी को अंदर घुसने नहीं दिया गया.