हरिद्वार में 5 अप्रैल को रैली करेंगे जेपी नड्डा हरिद्वार: लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के स्टार प्रचारकों के उत्तराखंड दौरे शुरू हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच अप्रैल को हरिद्वार पहुंचेंगे और भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा पदाधिकारी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.
आज से उत्तराखंड के दौरे पर जेपी नड्डा :बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (4 अप्रैल) से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इसी बीच वो हरिद्वार के आर्यनगर चौक से ऋषिकुल मैदान तक रोड़ शो निकालेंगे और ऋषिकुल मैदान में ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सबसे पहले जेपी नड्डा जूना अखाड़े में मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना करके साधु-संतों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान के साथ-साथ जूना अखाड़े में भव्य पंडाल बनाया गया है.
जेपी नड्डा के हरिद्वार दौरे को लेकर संतों में उत्साह:पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने बताया कि जेपी नड्डा के हरिद्वार दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं और आम जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हरिद्वार बुलाया जाए और हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर गंगा आरती कराई जाए, इसलिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और उन्हें उम्मीदें के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले हरिद्वार का दौरा जरूर करेंगे.
पलायन और चिकित्सा जैसे मुद्दों पर संत करेंगे चर्चा:जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक हरी गिरी ने बताया कि कल साधु संतों की मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी. इस दौरान जेपी नड्डा हरिद्वार की हरिस्तरी महामही देवी मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा पलायन और चिकित्सा जैसे मुद्दों पर उनसे चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-