हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में जेपी नड्डा ने प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए मांगा जनसमर्थन, मोदी-मोदी के नारों से गूंजा हुड्डा का गढ़ - JP Nadda road show in Rohtak - JP NADDA ROAD SHOW IN ROHTAK

JP Nadda road show in Rohtak: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा मंगलवार को रोहतक में बीजेपी कैंडिडेट अरविंद शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला. यह रोड शो पावर हाउस से शुरू हुआ, जो अंबेडकर चौक पर खत्म हुआ.

JP Nadda road show in Rohtak
JP Nadda road show in Rohtak

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 21, 2024, 6:30 PM IST

रोहतक:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी मुकाबला रोचक हो गया है. जिसके चलते हर शहर गली में नेताओं के चुनावी प्रचार का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में रोड शो किया. इस दौरान नड्डा ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद शर्मा के समर्थन में जनता से वोटिंग अपील की. बता दें कि रोड शो रोहतक शहर के प्रमुख बाजारों से होकर गुजरा. इस रोड शो में जगत प्रकाश नड्डा के साथ पार्टी उम्मीदवार डॉक्टर शर्मा, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे.

हुड्डा गढ़ में गूजा मोदी का नारा: करीब दो किलोमीटर तक लंबा नड्डा का रोड शो रोहतक के पावर हाउस चौक से शुरू हुआ और अंबेडकर चौक पर समाप्त हुआ. इस दौरान लोगों ने नड्डा का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान हुड्डा का गढ़ मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. रोड शो इसलिए भी खास था क्योंकि लोकसभा क्षेत्र को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है. इस क्षेत्र से हुड्डा के पुत्र व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में है.

रोहतक के बाद जींद रवाना हुए नड्डा: रोड शो के समापन अवसर पर जगत प्रकाश नड्डा ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के रोड शो के चलते सुरक्षा व्यस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुबह 11 बजे से रोड शो की शुरुआत हुई और रास्ते में कई जगहों पर नड्डा का स्वागत किया गया. रोहतक के बाद नड्डा जींद में रैली करने के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें:किरण चौधरी की नाराजगी पर बोले राव दान सिंह के बेटे अक्षत- मिस कॉम्यूनिकेशन हुआ, किसी तरह का नहीं गैप - Rao Akshat Singh on Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें:उदयभान का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- '400 महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपी को पीएम मोदी ने दिया टिकट, आरोपियों के लिए कर रहे वोटिंग अपील' - Uday Bhan allegations on PM Modi

ABOUT THE AUTHOR

...view details