सिरमौर:बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय नाहन में यशवंत विहार क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित सिरमौर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. नड्डा ने कहा नाहन को देश में 563 वां भाजपा कार्यालय मिला है.
जेपी नड्डा ने कार्यालय और ऑफिस में अंतर बताते हुए कहा कि ऑफिस सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक चलता है, लेकिन कार्यालय 24 घंटे यानी वर्ष के 365 दिन खुला रहता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में कहा था कि पार्टी को अपने पांवों पर खड़ा करना है और आत्मनिर्भर बनाना है. भाजपा का जिला कार्यालय पार्टी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए उनके मार्गदर्शन में हर जिले में भाजपा कार्यालय बन रहे हैं.
नड्डा ने मंच से नाहन में बिताए पुराने दिनों को याद करते हुए उन साथियों का भी जिक्र किया, जिनके साथ वह किराये पर दरी लाकर बैठकें करते थे और शिमला जाने के लिए बस किराये के लिए पैसे दूसरों से इकट्ठा करते थे. जेपी नड्डा ने कहा भाजपा कार्यालय संस्कार केंद्र के साथ-साथ संस्कारों का केंद्र है इसलिए वह उम्मीद करते हैं कि भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय को संस्कार केंद्र के रूप में इस्तेमाल करेंगे. नड्डा ने कार्यकर्ताओं को जोशीले अंदाज में कहा कि जिला सिरमौर को 5 मंजिला आलीशान कार्यालय मिल चुका है और अब सिरमौर की पांचों सीटें भी आगामी विधानसभा चुनाव में पक्की होनी चाहिए तभी इस कार्यालय का सही उपयोग साबित होगा.
ये भी पढ़ें:"हिमाचल के कर्मचारियों और पेंशनर्स को केंद्र के पैसे से मिल रही सैलरी व पेंशन"