हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेपी दलाल का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले- 'विपक्ष अपने समय का हिसाब दे, गरीबों की नौकरी और किसानों की जमीनें कैसे छीनी' - JP Dalal On Opposition - JP DALAL ON OPPOSITION

JP Dalal On Opposition: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. जिसके चलते सियासी हलचल तेज हो गई है. वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कामों की बदौलत तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाकर कहा कि हम जनता के बीच अपने 10 साल के कामों को लेकर जाएंगे. दरअसल, प्रदेश में 1 अक्टूबर को होने वाले इन चुनावों को लेकर सभी नेता अपनी जीत के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

JP Dalal On Opposition
JP Dalal On Opposition (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 18, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 4:06 PM IST

JP Dalal On Opposition (Etv Bharat)

भिवानी:हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कामों की बदौलत तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाकर कहा कि हम जनता के बीच अपने 10 साल के कामों को लेकर जाएंगे. दरअसल, प्रदेश में 1 अक्टूबर को होने वाले इन चुनावों को लेकर सभी नेता अपनी जीत के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

जेपी दलाल का विपक्ष पर आरोप: वित्त मंत्री जेपी दलाल ने सबसे पहले कहा कि बीजेपी चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हमने 10 साल लोगों की सेवा की है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि तीसरी बार भी हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने बिना कांग्रेस का नाम लिये आरोप लगाया कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष केवल भ्रामक प्रचार करता है. कभी किसानों के तो कभी खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने समय का हिसाब है कि कैसे गरीबों की नौकरी और किसानों की जमीन छीनी गई थी.

जेपी दलाल ने बीजेपी की जीत का किया दावा: जेपी दलाल ने कहा कि विपक्ष बताओ कैसे पूरे प्रदेश के संसाधन एक जिला में ले गए. उन्होंने कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को लेकर कहा कि हम काम करते रहे और जनता को हिसाब देते रहे. अब विपक्ष हिसाब दें कि कैसे किसानों को 2-2 रुपये के चेक दिए थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जो गलत काम किए थे, लोग उसका हिसाब मांगेंगे. इसलिए ही जनता ने दो बार हराया और इस बार भी हराएंगे.

ये भी पढ़ें:दो-दो रुपये का चेक देने वाले और जमीन लूट कर बिल्डरों को सौंपने वाले पिता-पुत्र के झांसे में नहीं आएंगे किसान- सीएम - BJP rally in Hansi

ये भी पढ़ें:विनेश फोगाट ने संन्यास वापस लेने के दिए संकेत! लड़ाई जारी रखने का ऐलान, बोली- ओलंपिक में मिला घाव गहरा - Vinesh Phogat Retirement

Last Updated : Aug 18, 2024, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details