हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेपी दलाल का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा', हुड्डा पिता-पुत्र पर भी साधा निशाना - JP Brokers in Loharu Bhiwani

JP Brokers in Loharu Bhiwani: लोहारू पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के अंदर उत्साह है. लोहारू में बीजेपी की लहर है. इस दौरान जेपी दलाल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे भी लोगों को बताए और बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की अपील की. इस दौरान उन्होंन कांग्रेस पर निशाना साधा साथ ही हुड्डा पिता-पुत्र को भी निशाने पर लिया है.

JP Brokers in Loharu Bhiwani
JP Brokers in Loharu Bhiwani (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 3:33 PM IST

JP Brokers in Loharu Bhiwani (Etv Bharat)

भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी नेताओं का चुनावी प्रचार तेज हो गया है. ऐसे में नेता लोगों से वोटिंग अपील कर रहे हैं. साथ ही अपनी-अपनी जीत का दावा करते भी नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में लोहारू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जेपी दलाल का गांव घंघाला, मोरका, मंढोली कलां, गोपालवास आदि गावो में जनसंपर्क अभियान के दौरान भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जेपी दलाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए जनता से कहा कि लोगों से थोड़ी सी भी चूक होगी, तो लोहारू की बजली, पानी, विकास आदि की सारी सुविधाएं छीन लेंगे और दोबारा से गुंडागर्दी का प्रयास किया जाएगा.

लाहोरू की जनता से जेपी दलाल के चुनावी वादे: जेपी दलाल ने कहा कि ठेकेदार धन के बल पर लोहारू में जीतना चाहता है. लेकिन लोहारू की जनता बड़ी समझदार और जागरुक है. ठेकेदारों के झांसे में नहीं आएगी. जेपी दलाल ने कहा कि करनाल व कुरुक्षेत्र के बराबर लोहारू की जमीन के ठेके का भाव करवाकर रहूंगा. जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का बिना भेदभाव सर्वांगीण विकास करवाया है. हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है. इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता खुद जेपी दलाल समझकर चुनाव लड़े और भारी बहुमत से कमल को विजयी बनाएं.

कांग्रेस पर जेपी दलाल का निशाना: बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य है कि लोहारू के खेतों में खजूर की खेती करवाना. लोहारू से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए बंद हाईवे बनवाना और युवाओं के लिए रोजगार के लिए लोहारू में उद्योग स्थापित करना. कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. लेकिन बीजेपी जो कहती है करके दिखाती भी है. इसलिए एक बार और कमल का बटन दबा देना अगली दो पीढ़ी की खुशहाली के लिए प्रबंध कर दूंगा. कभी लोहारू को नीचा नहीं देखने दूंगा.

भूपेंद्र हुड्डा पर जेपी दलाल का निशाना: जेपी दलाल ने कहा कि हुड्डा शासनकाल में लोहारू के साथ जबरदस्त भेदभाव किया गया. 10 साल के दौरान लोहारू में हुड्डा और उसका बेटा एक दिन भी नहीं आया. लोहारू में बीजेपी की हर तरफ लहर है. लोहारू में किसी भी उम्मीदवार की जमानत नहीं बचेगी. वे किसान, मजदूर और गरीब की सभी समस्याओं को जानते हैं.

ये भी पढ़ें:एक क्लिक में जानिए करनाल की पांचों विधानसभा सीटों का हाल, जानें कौन आगे, कौन पीछे? - Haryana Election 2024

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा बोले- अपराधी 8 अक्टूबर से पहले हरियाणा छोड़ दे, प्रदेश का भय खत्म करेंगे - Haryana Assembly Election 2024

Last Updated : Sep 20, 2024, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details