राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JoSAA Counseling 2024: 9 IIT और 16 NIT ने ब्रांच चेंज पर लगाई लगाम, ऑप्शन भी किए बंद - Rule change in IIT and NIT - RULE CHANGE IN IIT AND NIT

देश की 9 आईआईटी और 16 एनआईटी ने बड़ा बदलाव इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान किया है. इसके तहत कैंडिडेट के फर्स्ट ईयर की परफॉर्मेंस के आधार पर होने वाले ब्रांच बदलाव को बंद कर दिया है.

JoSAA Counseling 2024
9 IIT और 16 NIT ने ब्रांच चेंज पर लगाई लगाम (ETV Bharat kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 8:05 PM IST

कोटा. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के बाद अब जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counseling) जारी है. इसके जरिए आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन मिलेगा. लाखों कैंडिडेट जेईई मेन व एडवांस्ड की रैंक पर कॉलेज ऑप्शन चुनने की एनालिसिस में जुटे हुए हैं. इस वर्ष 121 कॉलेजों की 865 ब्रांच को जोसा काउंसलिंग के दौरान भरना है. च्वाइस फिलिंग 18 जून तक चलेगी. इस दौरान ये सामने आया है कि देश की 9 आईआईटी और 16 एनआईटी ने बड़ा बदलाव इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान किया है, जिसके तहत कैंडिडेट के फर्स्ट ईयर की परफॉर्मेंस के आधार पर होने वाले ब्रांच बदलाव को बंद कर दिया है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष कई प्रमुख आईआईटी व एनआईटी ने स्टूडेंट्स के प्रथम वर्ष की परफॉरमेंस के आधार पर होने वाले ब्रांच अपग्रेडेशन के विकल्प को बंद कर दिया है. इन आईआईटी में शीर्ष आईआईटी मुम्बई, मद्रास, खड़गपुर, हैदराबाद, जम्मू, मंडी, भुवनेश्वर, धारवाड़ व धनबाद शामिल है. इसके अलावा 16 एनआईटी ने भी यह ऑप्शन बंद किए है, जिनमें एमएनआईटी जयपुर, एनआईटी इलाहाबाद, कालीकट, दिल्ली, हमीरपुर, सूरतकल, नागालैंड, पटना, पुड्डूचेरी, रायपुर, कुरूक्षेत्र, राउकेला, तिरूचिरापल्ली, वारंगल, सूरत और आंध्रप्रदेश शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-NEET UG 2024 Controversy: कैंडिडेट की मांग सभी की दोबारा हो परीक्षा, पेपर लीक के आरोप - NEET UG 2024 Controversy

अब रुचि के अनुसार ब्रांच को देनी होगी प्राथमिकता :अमित आहूजा ने बताया कि हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थी शीर्ष आईआईटी-एनआईटी की कोर ब्रांचों के अलावा लोअर-ब्रांचों को उनके नीचे के आईआईटी-एनआईटी की कोर ब्रांचों से ज्यादा प्राथमिकता में रखते थे. विद्यार्थियों की यह सोच होती है कि वे शीर्ष आईआईटी व एनआईटी में लोअर ब्रांचों में प्रवेश लेकर पहले साल की परफोरमेंस की आधार पर ब्रांच अपग्रेड करवा सकते हैं, लेकिन अब 9 आईआईटी व 16 एनआईटी में ब्रांच अपग्रेड का विकल्प बंद होने से विद्यार्थी इन कॉलेजों में केवल अपनी रूचि के अनुसार पढ़ने वाली ब्रांच को ही प्राथमिकता सूची में रख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details