रामनगर:गांव पुछड़ी क्षेत्र में संयुक्त संघर्ष समिति ने एक महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसी बीच सभी लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश का विरोध किया. साथ ही सरकार से अतिक्रमण हटाने का आदेश वापस लेने की मांग उठाई .
गांव पुछड़ी क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से ग्रामीण वन विभाग की भूमि पर बसे हुए हैं. इन लोगों को वन विभाग द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर इन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है. दरअसल इस मामले में पूर्व में भी प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया जा चुका है. सरकार के आदेश के बाद पिछले कई दिनों से तराई पश्चिमी वन विभाग इस क्षेत्र में वन भूमि पर बसे लोगों को अतिक्रमणकारी मानकर उन्हें हटाने की कार्रवाई में जुटा हुआ है. अधिकारियों द्वारा यहां रह रहे लोगों को नोटिस देने की कार्रवाई भी की जा चुकी है. साथ ही बेदखली के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.