उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 7:31 AM IST

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले इटावा में कई दलों के 1400 कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का कमल

सदर इटावा विधानसभा में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ज्वाइनिंग (Lok Sabha elections 2024) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान तीन विधानसभाओं में विभिन्न दलों से आए लगभग 1400 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

Etv Bharat
Etv Bharat

कार्यक्रम में मौजूद सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया

इटावा :लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सदर विधानसभा में ज्वाइनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिस तरीके से जाति राजनीति कर रही है, मुस्लिम समाज के लोग जागरूक हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास करती है. समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में खाता खुल जाए यही बड़ी बात है. वह खाता खोलने के लिए परेशान है. समाजवादी पार्टी मानती है कि हम राम को मानेंगे, राम के मंदिर को मानेंगे, राम में आस्था व्यक्त करेंगे तो हमारा वोट कट जाएगा. इसलिए समाजवादी पार्टी के लोग मंदिर के दर्शन करने नहीं पहुंचे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के राम मंदिर के दर्शन करने पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है. उनको सद्बुद्धि भगवान ने दी है, अच्छी बात है.

सदर इटावा विधानसभा का ज्वाइनिंग कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में तथा विधानसभा संयोजक एवं कार्यक्रम संयोजक विमल भदौरिया के संयोजन में जनपद कार्यालय पर सम्पन्न हुआ. जसवंतनगर विधानसभा एवं भर्थना विधानसभा में भी जॉइनिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. तीनों विधानसभाओं (इटावा सदर-600, भर्थना-500 एवं जसवंतनगर-300) में विभिन्न दलों से आए लगभग 1400 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि भाजपा के लिए सबसे वंचित और पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचना सिर्फ एक चुनावी वादा नहीं एक संकल्प है. किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी अनेक योजनाएं इस बात की साक्षी हैं कि मोदी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत को समर्पित है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की सेवा, सुशासन एवं जन-कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर सपा, बसपा, कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के नेता भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहें है. उन सभी का बहुत-बहुत स्वागत एवं अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी के सुख दुःख में भाजपा परिवार सदैव मजबूती से खड़ा रहेगा.

ज्वाइनिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर आमजन और दूसरे दलों के नेताओं का भाजपा में विश्वास बढ़ता जा रहा है. आज जहां सपा, बसपा और कांग्रेस एक ओर कमजोर होती जा रही है, वहीं भाजपा का कारवां, अधिक सशक्त और मजबूत होता जा रहा है. जॉइनिंग कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया. सदर इटावा विधानसभा के ज्वाइनिंग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित राजपूत (जिला सचिव सपा), राम किशोर कुशवाहा (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष), मलखान यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), राम नरेश दिवाकर (प्रधान), रविंद्र यादव (पूर्व प्रधान), सुरेश कुशवाहा (बूथ अध्यक्ष (बसपा), गौरव गौतम सहित करीब 600 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गुप्ता, लोकसभा सह-संयोजक राकेश पाल, ब्लॉक प्रमुख बढ़पुरा गणेश राजपूत, कार्यक्रम सह-संयोजक एवं जिला मंत्री राहुल राजपूत, लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मंडल अध्यक्ष विवेक गुप्ता, अनुग्रह सेंगर, अवनीश कटारे, नरेंद्र उपाध्याय, अभिषेक तिवारी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने घोषित किए 14 उम्मीदवार, लिस्ट में सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह समेत इन नेताओं के नाम

यह भी पढ़ें : भाजपा ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए राम मंदिर, सीएए पर लगाया दांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details