जोधपुर :संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग हमेशा गोतस्करों के साथ खड़े रहते हैं, उनका साथ देते हैं, वो हमको सीख देने का प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश में गोवंश की रक्षा नहीं हो रही है. गोवंश के नाम पर राजनीति हो रही है. पटेल ने कहा कि हम वो लोग नहीं हैं, जो गौमाता की रक्षा नहीं करते हैं. भैरोसिंह शेखावत के समय हमने कानून पास किया था. गौ संरक्षण के लिए हम काम कर रहे हैं. राजस्थान अब गाय को आवारा नहीं कह सकेंगे. गौमाता हमारी माता है, हम यह आज नहीं बरसों से कहते आए हैं. हमारा प्रयास होगा कि गाय को माता का दर्जा मिले.
पटेल ने माना कि सुप्रीम कोर्ट में गोतस्करों को मिली जमानत में सरकारी अधिवक्ता की कोई कमी रही है. हम जल्द ही रिव्यू पिटीशन लगाकर जमानत खारिज करवाने का प्रयास करेंगे. राज्य में गोतस्करों को आजादी नहीं मिलेगी. उस गोतस्कर के खिलाफ कई मामले प्रदेश में चल रहे हैं. उसे बख्शेंगे नहीं. बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में गोतस्कर की जमानत होने के बाद से सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं. विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है कि गौमाता का संरक्षण करने वाले वकील खड़ा नहीं कर सके. हालांकि, इस दौरान ही सरकार ने गाय को आवारा पशु कहने पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही पटेल ने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकानाएं भी दीं.