राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: कांग्रेस गौमाता के नाम पर करती है राजनीति, गौतस्करों का साथ देने वालें हमें सीख नहीं दे सकते- जोगाराम पटेल

जोगाराम पटेल ने जोधपुर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पटेल ने कहा कि हम गाय के संरक्षण के लिए कृत संकल्पिक हैं.

जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा
जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2024, 4:05 PM IST

जोधपुर :संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग हमेशा गोतस्करों के साथ खड़े रहते हैं, उनका साथ देते हैं, वो हमको सीख देने का प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश में गोवंश की रक्षा नहीं हो रही है. गोवंश के नाम पर राजनीति हो रही है. पटेल ने कहा कि हम वो लोग नहीं हैं, जो गौमाता की रक्षा नहीं करते हैं. भैरोसिंह शेखावत के समय हमने कानून पास किया था. गौ संरक्षण के लिए हम काम कर रहे हैं. राजस्थान अब गाय को आवारा नहीं कह सकेंगे. ​गौमाता हमारी माता है, हम यह आज नहीं बरसों से कहते आए हैं. हमारा प्रयास होगा कि गाय को माता का दर्जा मिले.

पटेल ने माना कि सुप्रीम कोर्ट में गोतस्करों को मिली जमानत में सरकारी अधिवक्ता की कोई कमी रही है. हम जल्द ही रिव्यू पिटीशन लगाकर जमानत खारिज करवाने का प्रयास करेंगे. राज्य में गोतस्करों को आजादी नहीं​ मिलेगी. उस गोतस्कर के खिलाफ कई मामले प्रदेश में चल रहे हैं. उसे बख्शेंगे नहीं. बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में गोतस्कर की जमानत होने के बाद से सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं. विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है कि गौमाता का संरक्षण करने वाले वकील खड़ा नहीं कर सके. हालांकि, इस दौरान ही सरकार ने गाय को आवारा पशु कहने पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही पटेल ने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकानाएं भी दीं.

संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें-जोगाराम पटेल ने सचिन पायलट पर किया पलटवार, कहा-जिम्मेदार होते, तो 'नकारा निकम्मा' नहीं सुनना पड़ता - Jogaram Patel Hits Back at Pilot

आवारा नहीं कहा जा सकता :पटेल ने कहा कि हमने प्रयास किया है कि गौ माता को आवारा नहीं कहा जाए. इसके लिए नियम बनाया है. संरक्षण के लिए गोशालाओं का अनुदान बढाया है. हम गाय के संरक्षण के लिए कृत संकल्पिक हैं. इसको लेकर कानून बना रहे हैं. पटेल ने कहा कि पूर्ववती गहलोत सरकार के समय गोशालाओं में अनुदान के नाम पर लाखों करोड़ों का घोटाला हुआ. गोवंश के नाम पर अनुदान उठा लिया गया. खासकर जैसलमेर, बाड़मेर में फर्जी गोशालाओं को लेकर हम जांच करवा रहे हैं. प्रदेश में उपचुनाव को लेकर पूर्व सीएम द्वारा जीत का दावा करने के बयान पर पटेल ने कहा कि उनके बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी पार्टी में उनका आंकलना कैसा हो रहा है, वह भी देखना जरूरी है. बीजेपी सरकार के कामों के आधार पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details