जोधपुर.ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत वांछित अपराधियों की धर पकड़ जारी है. इसके तहत पुलिस ने बीते दो दिनों में 78 अपराधियों को पकड़ा है. इसमें जिले के टॉप 10 आरोपियों में शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश सोमराज विश्नोई भी शामिल है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला जोधपुर ग्रामीण में वांछित अभियुक्तों के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत वांछित इनामी अपराधी इसमें हत्या, लूट, डकैती, एनडीपीएस, आर्म्स, आबकारी के साथ अन्य जघन्य अपराधों में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान कुल 28 टीमें बनाकर अपराधियों के संभावित 165 ठिकानों पर दबिश दी गई, जहां से 78 अपराधियों को दबोचा गया.
उन्होंने बताया कि 25000 का वांछित इनामी अपराधी सोमराज विश्नोई जो कि मुख्य रूप से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में कुख्यात है, उसे पकड़ने के लिए जिले की एजीटीएफ (AGTF) को टास्क दिया गया था. इस पर एजीटीएफ टीम द्वारा कांस्टेबल सेठाराम की सूचना पर एएसआई अमानाराम ने सुनियोजित तरीके से प्लान कर तकनीकी रूप से डाटाबेस एकत्रित किया. इस डाटाबैस व सूचना के आधार पर जिला एजीटीएफ जोधपुर ग्रामीण और एजीटीएफ फलोदी के साथ मिलकर सामूहिक प्लान तैयार कर गुरुवार को सोमराज के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी.