जोधपुर : 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में रविवार 22 दिसंबर को सैकड़ों पोलो प्रेमियों की उपस्थिति में खचाखच भरे मैदान में राजपूताना एंड सेंट्रल इंडिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट का फाइनल बेदला-चांदना और जयपुर टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मैच के अंतिम चक्कर के मध्य में जब दोनों ही टीमों का समान स्कोर छह-छह गोल था, टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की गई. सोमवार से जोधपुर पोलो में महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (8 गोल) टूर्नामेंट शुरू होगा.
मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षण महाराजा गजसिंह मुख्य अतिथि थे, जबकि भारतीय जलसेना के वाइस एडमिरल विनीत मक्कार्थी एवीएसएम ने गेंद फेंककर खेल आरंभ करवाया और मैच की समाप्ति पर विजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफियां प्रदान कीं. इस अवसर पर मेहरानगढ़ बैण्ड और आर्मी के 1 मैकनाइज्ड 13 मैक मद्रास पाइप बैण्ड ने मैच से पूर्व मार्चपास्ट किया और मैच के दौरान अपनी सुरमधुर प्रस्तुतियां दीं.
इसे भी पढ़ें-25वां जोधपुर पोलो 2024: पहले दिन इण्डियन नेवी और बेदला पोलो टीमों ने की जीत दर्ज
रोमांचक रहा मुकाबला : जोधपुर पोलो और इक्वेस्ट्रियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इंद्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते फाइनल बेहद रोमांचक रहा. बेदला-चांदना टीम के तीन हैंडीकैप खिलाड़ी सिद्धांत शर्मा ने पहले चक्कर में दो और तीसरे चक्कर में एक गोल किया. चार हैंडीकैप के साथी खिलाड़ी फेड्रिको बोडो ने पहले और तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया, जबकि पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया.
जयपुर टीम के दक्षिण अफ्रीकी पांच हैंडीकैप खिलाड़ी लांस वाटसन ने पहले, तीसरे और चौथे चक्कर में एक-एक गोल और दूसरे चक्कर में दो गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया. पद्मनाभ सिंह ने भी दूसरे चक्कर में एक गोल किया. मैच समाप्ति पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया.मैच के अंपायर अर्जेंटीना के निकोलस स्क्रोटीचीनी और उदय कलान थे. रैफरी अंगद कलान थे. मैच की कमेंट्री राजवी शैलेंद्र सिंह और अंकुर मिश्रा ने की.