जोधपुर पोलो के आयोजक सिखाएंगे घुड़सवारी, एक महीने चलेगा समर कैंप (video etv bharat jodhpur) जोधपुर. जोधपुर पोलो के आयोजक शहर में घुड़सवारी के शौकीन लोगों के लिए समर कैंप लेकर आए हैं. इसके तहत कम से कम आठ साल की उम्र के बच्चे भाग ले सकेंगे. अधिकतम उम्र का मापदंड नहीं रखा है, लेकिन 75 किलो से अधिक वजन वालों को कैंप में प्रवेश नहीं मिलेगा. यह कैंप 15 मई से महाराजा गज सिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान पर आयोजित होगा. समर कैंप 15 जून तक चलेगा.
यह आयोजन जोधपुर पोलो एंड इक्यूस्ट्रेरियन इंस्टिट्यूट, आल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसाइटी व एसएसके राइडिंग क्लब के तत्वावधान में हो रहा है. आयोजन समिति के सचिव इंद्रजीत सिंह नाथावत ने शनिवार को बताया कि यह आयोजन लगातार दूसरे साल हो रहा है. यह कैंप एक महीने तक चलेगा. इसमें सुबह और शाम दो पारी में हॉर्स राइडिंग सिखाई जाएगी. इसका शुल्क चार हजार रुपए रखा गया है.
इसे भी पढ़ें: घुड़सवारी में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला बनी दिव्यकृति सिंह
उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने पहले के कैंप में अगर बेसिक ट्रेनिंग ले रखी है तो उनको घुड़सवारी के एडवांस गुर सिखाए जाएंगे. इसके लिए हमने सेना में 40 साल तक बतौर विशेषज्ञ काम करने वाले रेवाराम की सेवाएं ली है. इसके अलावा प्रशांत कछुआ, राघवेंद्र सिंह इंद्रोका, विनोद सांखला प्रशिक्षण देंगे.
पोलो ग्राउंड में होगा कैंप:नाथावत ने बताया कि हमारा प्रयास यह है कि नई पीढ़ी एंड्योरेंस गेम्स के प्रति आकर्षित हो. वह पोलो, घुड़सवारी जैसे खेल में भी अपना करियर बना सकते हैं. कैंप में हॉर्स राइडिंग की अलग-अलग श्रेणियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.