जोधपुर: साल 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर मंगलवार रात को शहर में जगह-जगह पर नव वर्ष का जश्न चल रहा है. शहर के प्रमुख सड़क चौराहों पर पुलिस तैनात है. खासतौर से पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हद करने वालों पर नजर रख रही है. जालोर गेट चौराहे पर तो पुलिस ने वकायदा दूध की स्टाल लगाई है. साथ में संदेश दिया जा रहा है कि नव वर्ष दारू से नहीं दूध के साथ मनाएं.
डीसीपी पश्चिम राजर्षी राज वर्मा खुद चौराहे पर मंगलवार की रात दूध पीने को बढ़ावा देते नजर आए. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं युवा शराब का सेवन नहीं करें. इसलिए यह पहल की है. रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
जोधपुर में नव वर्ष का जश्न (ETV Bharat Jodhpur) शहर में जगह-जगह पर पुलिस तैनात : पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर शेर के प्रमुख आयोजन स्थलों के आसपास पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. चौराहों पर 12 बजे बाद कोई हुड़दंग नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बल लगाया गया है.
पढ़ें :साल 2025 में संकल्प पर बोले बीकानेर के युवा, स्वास्थ्य और बचत पर रहेगा फोकस - NEW YEAR RESOLUTION
शहर में पर्यटकों की भीड़ : जोधपुर में दोनों टूरिस्ट सीजन चल रहा है. इसके चलते भीतरी शहर के गेस्ट हाउस होटल सभी फूल हैं. पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार दोपहर से बुधवार तक मेहरानगढ़ रखरखाव के चलते बंद किया गया है. भीतरी शहर में भी पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी पुलिस तैनात की गई है.