जोधपुर.शहर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को एक 60 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. शक की सुई बहू पर भी घूम रही है. उसकी मिलीभगत को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतका संतोष कंवर की पुत्रवधू मोना कंवर जिस फैक्ट्री में काम करती है, वहां पर उसकी राहुल जांगिड़ के साथ दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे संबंधों में बदल गई.
इसकी जानकारी परिवार को नहीं थी, लेकिन इससे मोना कंवर के एक पूर्व प्रेमी को जलन हुई तो उसने जाकर उसकी सास को कह दिया कि आपकी बहू का फैक्ट्री में साथ काम करने वाले राहुल से संबंध है. इसको लेकर घर में क्लेश शुरू हो गया. मोना ने यह जानकारी राहुल को दी. इसके बाद राहुल संतोष कंवर को रास्ते से हटाने में जुट गया. गुरुवार को मौका मिलते ही उसने घर में जाकर वहां मौजूद बच्चे को बाहर भेजा और संतोष कंवर को समझाने का प्रयास किया था कि वह चुप रहे, लेकिन संतोष कंवर नहीं मानी तो उसने पेचकस जैसी नुकीली वस्तु से हत्या कर दी.