राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल में हिजाब विवाद के बाद शिक्षा विभाग की कार्रवाई, अधिकारी समेत 2 कर्मचारी APO - शिक्षा विभाग की कार्रवाई

Jodhpur Hijab Controversy, जोधपुर के पीपाड़ कस्बे की सरकारी स्कूल में हुए हिजाब विवाद के बाद अब शिक्षा विभाग ने अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित तीन कर्मचारियों को एपीओ कर दिया है. विभाग ने कहा कि वीडियो वायरल हुआ था, जिसके कारण विभाग की छवि धूमिल हुई है.

Jodhpur Hijab Controversy
हिजाब विवाद के बाद अब शिक्षा विभाग की कार्रवाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 12:32 PM IST

जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण जिले के पीपाड़ कस्बे की सरकारी स्कूल में दस दिन पहले सामने आए अल्पसंख्यक छात्राओं के पहनावे से जुड़े मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित तीन कर्मचारियों को एपीओ कर दिया है. तीनों का मुख्यालय निदेशालय बीकानेर किया गया है. जोधपुर संभाग शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ब्रह्मानंद महर्षि के अनुसार उक्त प्रकरण को लेकर शिक्षा मंत्री ने मौखिक निर्देश दिए थे, जिसके अनुरूप आदेश जारी किए गए हैं.

विभाग की छवि धूमिल हुई : संयुक्त निदेशक ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि पीपाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर दो में हुए घटनाक्रम को संबंधित अधिकारी सही तरीके से टेकल नहीं कर पाए. लगातार दो दिन तक विवाद हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके चलते शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई. इस कारण अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह, प्रधानाचार्य रामकिशोर सांखला और व्याख्याता चमन नूर को एपीओ किया गया है.

इसे भी पढ़ें-अल्पसंख्यक बालिकाओं के पहनावे पर स्कूल ने जताई आपत्ति, अभिभावकों ने जताया विरोध

गौरतलब है कि 17 फरवरी को सोशल मीडिया पर पीपाड़ स्कूल में अल्पसंख्यक छात्राओं के पहनावे को लेकर हुए विवाद का वीडियो वायरल हुआ था. अल्पसंख्यक छात्राओं के हिजाब पहनने से उनको टोका गया था. इसको लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया था. आरोप लगाया कि स्कूल के टीचर ने उनकी बच्चियों को यूनिफॉर्म को लेकर बाहर निकाल दिया, जबकि प्रधानाचार्य वीडियो में कहते नजर आए कि सरकार के निर्देश पर निर्धारित यूनिफॉर्म में आना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details