जोधपुर. अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट आर्थिक अपराध जोधपुर महानगर के पीठासीन अधिकारी डॉ. पवन कुमार विश्नोई ने पिछले दिनो रेलवे पटरी के पास हादसे में दो बच्चों की मौत के मामले में आरोपी ओमप्रकाश राठी और उसकी पत्नि की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. अभियोजन अधिकारी आनन्द कुमार व्यास ने बताया कि 19 जनवरी को जोधपुर केंट स्टेशन के पास निजी स्कूल से लौट रहे युवराज व उसकी मौसेरी बहन अनन्या सिंह के पीछे कुत्ते दौड़ गए थे, जिसकी वजह से मालगाड़ी से टकराने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
ये है मामला : इस मामले में माता का थान पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें बताया गया कि आरोपी ओमप्रकाश राठी के घर पर तीन चार खूंखार कुत्ते हैं और गली से गुजरने वालों के पीछे छोड़ देता है. उस दिन भी जब बच्चे निकल रहे थे तो कुत्ते अचानक उनके पीछे दौड़ने लगे और बच्चे डरकर भागते हुए मालगाड़ी से टकरा गए, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई थी. पुलिस ने धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दोनों आरोपियों की ओर से जमानत याचिका पेश की गई.