रांची: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही झारखंड में नौकरी की बहार आ गई है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एक तरफ जेपीएससी और जेएसएससी के माध्यम से लंबित नियुक्ति परीक्षा को जल्द से जल्द आयोजित करने को कहा है. वहीं, दूसरी ओर श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले हर महीने रोजगार मेला को खानापूर्ति के बजाय वास्तविक रुप से आयोजित कर स्थानीय युवाओं को अवसर प्रदान करने को कहा है.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद श्रम विभाग इन दिनों रोजगार मेला आयोजित करने में जुट गई है. इसी के तहत रांची अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 29 जून को रोजगार मेला के जरिए करीब 1500 युवाओं को नौकरी देने की तैयारी है. नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार के अनुसार इस रोजगार मेला के जरिए निजी कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा. इस रोजगार मेला में करीब 25 स्थानीय नियोक्ता शामिल होंगे जो युवाओं को अपने प्रतिष्ठान में नौकरी पाने का अवसर प्रदान करेंगे.
9000 से 54000 तक का मिलेगा सैलरी
शनिवार को आयोजित होने वाले रोजगार मेला में इंजीनियर से लेकर कार्यालय सहायक तक के पदों पर नियुक्ति होगी जिसमें 9000 से 54000 तक की सैलरी मिलेगी. इस रोजगार मेला में जिन पदों के लिए भर्ती की जा रही है उसमें सेल्स कंसलटेंट, सेंटर ऑफिसर, ब्रांच मैनेजर, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मोबाइल ऐप डेवलपर, कंटेंट राइटर सहित कई पद शामिल हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है और तकनीकी योग्यता के साथ-साथ मैट्रिक से लेकर बीई, बीटेक, स्नातक आदि रखे गए हैं. रांची अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दिन के 11 बजे से दिन भर लगने वाले इस मेले में कोई भी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.
अगस्त में करीब 50 हजार नियुक्ति पत्र बांटने की है तैयारी