जयपुर :जिले की जोबनेर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 290 पेटी अवैध देसी शराब के साथ पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जोबनेर थानाधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब के परिवहन और बेचने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के आसलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अवैध शराब से भरी हुई पिकअप गाड़ी खड़ी है. मौके पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक लेखराज कुमावत मय जाप्ते के साथ पहुंचे तो देखा कि रेलवे क्रॉसिंग के पास पिकअप गाड़ी खड़ी हुई है.