राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 290 कार्टन देसी शराब किया जप्त - ILLEGAL LIQUOR IN JAIPUR

जयपुर में पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब जप्त की है.

अवैध शराब जब्त
अवैध शराब जब्त (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2024, 1:23 PM IST

जयपुर :जिले की जोबनेर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 290 पेटी अवैध देसी शराब के साथ पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जोबनेर थानाधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब के परिवहन और बेचने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के आसलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अवैध शराब से भरी हुई पिकअप गाड़ी खड़ी है. मौके पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक लेखराज कुमावत मय जाप्ते के साथ पहुंचे तो देखा कि रेलवे क्रॉसिंग के पास पिकअप गाड़ी खड़ी हुई है.

इसे भी पढ़ें.डूंगरपुर में ट्रक से पकड़ी 15 लाख की अवैध शराब, चालक गिरफ्तार

गाड़ी को चेक किया तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब की पेटियां भरी हुई थी. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने लेकर गई. वाहन में से 290 पेटी अवैध देसी शराब मिली है. वहीं, मौके से वाहन चालक फरार हो गया था. पुलिस ने 290 पेटी शराब और वाहन को जप्त कर लिया. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: कुचामन सिटी में अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, 1.58 लाख नकली लेबल जब्त - ACTION AGAINST ILLICIT LIQUOR

ABOUT THE AUTHOR

...view details