धमतरी : जिले के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि धमतरी जिले में निजी सेक्टर के 520 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प लगने जा रहा है. इच्छुक युवा 30 सितंबर को अपने जरूरी दस्तावेज के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी पहुंचकर जॉब इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका, 520 पदों पर निकली भर्ती - Chhattisgarh Job News
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनाहरा मौका है. 30 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कुल 520 पदों पर भर्ती के लिए निजी क्षेत्र के नियोक्ता आवेदकों का साक्षात्कार लेंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 27, 2024, 7:47 PM IST
कुल 520 पदों पर निकली है भर्ती : यह प्लेसमेंट कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी के कमरा नंबर 45 में आयोजित की जाएगी. प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगा. इस दौरान निजी कंपनियों के नियोक्ता कुल 520 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से साक्षात्कार भी लेंगे. जिसके बाद चयनित युवाओं को प्लेसमेंट कैम्प में ही जॉब ऑफर किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता : प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के इच्छुक आवेदक शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं. इसमें 18 से 35 वर्ष तक की आयु के दसवीं, बारहवीं, स्नातक उत्तीर्ण करने वाले युवा शामिल हो सकते हैं. इके साथ ही डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदकों के लिए यहां नौकरी पाने का मौका है.