रायपुर :बिलासपुर जिले में प्राइवेट कंपनियों में भर्ती निकली है.अलग-अलग कंपनियों में मशीन ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, ऑफिस असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट,सेल्स असिस्टेंट, मैनेजर ,फील्ड ऑफिसर, रिलेशनशिप ऑफिसर, आरसीए एजेंट, सीसीए एजेंट जैसे पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए भी आवेदन निशुल्क रखा गया है.जिस किसी अभ्यर्थी को इन पदों पर आवेदन करना है,उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
कितनी है आयु सीमा : इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, ITI डिप्लोमा, स्नातक होना चाहिए. अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं.
आवेदन की ऑफिशियल जानकारी के लिए क्लिक करें
कहां करें आवेदन ?:भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को दी गई जानकारी के आधार पर आधिकारिक वेबसाइट erojgar.cg.gov.in से ऑनलाइन,ऑफलाइन आवेदन करना होगा. इन पदों के लिए आवेदकों को अपने सारे दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा. दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किया हुआ सिग्नेचर करके अपलोड करना होगा. अभ्यर्थियों को अपने कैटेगेरी के मुताबिक आवेदन फॉर्म में दस्तावेजों के साथ जानकारी भरनी है.