रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार के एक साल पूरे होने वाले हैं. बीते एक सालों में साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी देने के लिए सभी विभागों में खाली पदों की जानकारी जुटाई है. जिस किसी विभाग में कोई भी पद खाली है उसपर भर्ती के लिए विभागीय नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है. प्रदेश के अलग अलग विभागों में अबतक सैकड़ों पदों पर युवाओं को नौकरी मिल चुकी है. जिन पदों पर बहाली नहीं हुई है उन पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है. सीएम विष्णु देव साय ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा है कि हम युवाओं को नौकरी का हर वो मौका देंगे जिसके वो हकदार हैं.
अबतक हजारों युवाओं को मिली नौकरी: विष्णु देव साय सरकार ने अबतक स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर युवाओं की भर्तियां होंगी. हेल्थ डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा जगह खाली हैं. सभी खाली जगहों पर विषय के हिसाब से भर्तियां की जाएंगी. उसी तरह से नगर सैनिक के 465 पदों पर भर्तियां होनी हैं. सीएम ने कहा कि आने वाले वक्त में और भर्तियां की जाएंगी. पुलिस विभाग में भी अबतक 341 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी. पीएचई विभाग में भी कुल 181 पद खाली हैं इन सभी खाली पदों पर जल्द भर्तियां की जाएंगी.
युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. हमने अबतक स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पीएचई विभाग और होम गार्ड विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर भर्तियां की जाने से लोगों को जहां रोजगार मिलेगा वहीं प्रदेश का आर्थिक विकास भी तेजी से होगा. प्रदेश की सुरक्षा और मजबूत होगी. नागरिक सुविधाओं में भी और सुधार होगा. विकास की योजनाओं को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
सरकारी नौकरी के खुले द्वार:बीते दस महीनों के आंकड़ों पर गौर करें तो 7 हजार से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. सीएम ने भर्तियों के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का खास ध्यान रखा जाए. किसी के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं हो. आवेदक को उसकी योग्यता के हिसाब से नौकरी मिलनी चाहिए. सीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का बेहतर तरीके से काम आगे बढ़े इसके लिए मिलकर सबको काम करना होगा.
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के द्वार युवाओं के लिए खोले जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो. युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए हमारी सरकार संकल्प के साथ काम कर रही है.:विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री