छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नौकरियों की भरमार, हजारों लोगों के लिए नौकरी का एक से बढ़कर एक मौका - JOB BOOM IN CHHATTISGARH

विष्णु देव साय ने कहा है कि युवाओं को नौकरी देना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

JOB BOOM IN CHHATTISGARH
नौकरी का एक से बढ़कर एक मौका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 5:57 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार के एक साल पूरे होने वाले हैं. बीते एक सालों में साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को नौकरी देने के लिए सभी विभागों में खाली पदों की जानकारी जुटाई है. जिस किसी विभाग में कोई भी पद खाली है उसपर भर्ती के लिए विभागीय नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है. प्रदेश के अलग अलग विभागों में अबतक सैकड़ों पदों पर युवाओं को नौकरी मिल चुकी है. जिन पदों पर बहाली नहीं हुई है उन पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है. सीएम विष्णु देव साय ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा है कि हम युवाओं को नौकरी का हर वो मौका देंगे जिसके वो हकदार हैं.

अबतक हजारों युवाओं को मिली नौकरी: विष्णु देव साय सरकार ने अबतक स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर युवाओं की भर्तियां होंगी. हेल्थ डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा जगह खाली हैं. सभी खाली जगहों पर विषय के हिसाब से भर्तियां की जाएंगी. उसी तरह से नगर सैनिक के 465 पदों पर भर्तियां होनी हैं. सीएम ने कहा कि आने वाले वक्त में और भर्तियां की जाएंगी. पुलिस विभाग में भी अबतक 341 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी. पीएचई विभाग में भी कुल 181 पद खाली हैं इन सभी खाली पदों पर जल्द भर्तियां की जाएंगी.

युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. हमने अबतक स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पीएचई विभाग और होम गार्ड विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर भर्तियां की जाने से लोगों को जहां रोजगार मिलेगा वहीं प्रदेश का आर्थिक विकास भी तेजी से होगा. प्रदेश की सुरक्षा और मजबूत होगी. नागरिक सुविधाओं में भी और सुधार होगा. विकास की योजनाओं को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

सरकारी नौकरी के खुले द्वार:बीते दस महीनों के आंकड़ों पर गौर करें तो 7 हजार से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. सीएम ने भर्तियों के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का खास ध्यान रखा जाए. किसी के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं हो. आवेदक को उसकी योग्यता के हिसाब से नौकरी मिलनी चाहिए. सीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का बेहतर तरीके से काम आगे बढ़े इसके लिए मिलकर सबको काम करना होगा.

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के द्वार युवाओं के लिए खोले जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो. युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए हमारी सरकार संकल्प के साथ काम कर रही है.:विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर नौकरी का मौका

  • स्टॉफ नर्स के 225 पदों पर हो रही भर्तियां.
  • नर्स के कुल 225 पदों पर निकली बहाली.
  • सायकेट्रिक नर्स के 5 पदों पर हो रही भर्तियां.
  • ओटी टेक्नीशियन के 15 पद खाली हैं, भर्तियां जारी हैं.
  • डेंटल टेक्नीशियन के 5 पदों पर भी बहाली जारी है.
  • ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष और महिलाओं के लिए के 100 -100 पद पर हो रही भर्तियां.
  • सहायक ग्रेड-3 और फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के लिए 25-25 पदों पर भर्ती निकली.
  • ड्रेसर ग्रेड-1 के 50 पदों पर हो रही बहाली.
  • वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया के लिए 50-50 पदों की भर्ती निकाली गई.

पुलिस विभाग में बहाली

  • 341 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी
  • नगर सैनिक के 465 पदों पर निकली बहाली.

पीएचई विभाग में वैकेंसी

  • इंजीनियर सहित 181 पदों के लिए निकली बहाली.

बालोद कोर्ट में ड्राइवर के पद पर बहाली

  • आठवीं पास के लिए 2 पद ड्राइवर के खाली हैं.

शिक्षक बनने का मौका

  • स्वामी आत्मानंद स्कूल में 120 पदों पर बहाली
लोक सेवा ऑपरेटर्स की काउंसिलिंग, आवास मित्रों के लिए जरूरी खबर - Manendragarh Chirmiri Bharatpur job
बेरोजगारों के लिए गोल्डन चांस, छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक की बंपर भर्ती, सेना में अग्निवीर बनने का भी मौका
जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद में नौकरी का मौका, इस तारीख तक करिए अप्लाई
छत्तीसगढ़ में नौकरी की खबर , इस विभाग में निकली भर्ती, 29 नवंबर लास्ट डेट
स्वामी आत्मानंद स्कूल में नौकरी का मौका, जानिए कैसे करें आवेदन
कोंडागांव में स्पेशल एजुकेटर के पद पर हो रही बहाली, समय से पहले करिए आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details